मनोरंजन

‘न्यूटन’ की छठी वर्षगांठ पर राजकुमार राव ने कही बड़ी बात !

Rajkummar raon in Newton
Rajkummar Rao reflects on the 6th anniversary of ‘Newton’, his National Award-winning film

अपने अभिनय से क्रिटिक्स और दर्शकों के दिलों में अलग जगह बनाने वाले अभिनेता राजकुमार राव की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘न्यूटन’ की रिलीज़ को आज छह वर्ष हो गए हैं. इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों का खूब प्यार मिला था. फिल्म में राजकुमार राव के अभिनय की सभी ने जमकर तारीफ़ की थी. film फिल्म की छठवीं वर्षगांठ पर अभिनेता राजकुमार राव ने अपना अनुभव साझा किया है. उन्होंने कहा कि जब मैं ‘न्यूटन’ की असाधारण यात्रा को देखता हूं तो बहुत प्राउड फील करता हूं. दर्शकों ने इस फिल्म पसंद किया था साथ ही क्रिटिक्स द्वारा भी इस फिल्म की खूब सराहना हुई थी. यह सब मुझे प्रशंसित भूमिकाएं निभाने के लिए प्रेरित करती है. यह मुझे याद दिलाती है कि सार्थक कहानी कहने में समय और स्थान से जुड़ने की शक्ति होती है और मुझे इसका हिस्सा होने पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है.’ दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने के बारे में विक्की कौशल ने ये क्या कह दिया !

बता दें कि राजकुमार राव ने इस फिल्म में एक सरकारी कर्मचारी की भूमिका निभाई थी, जो निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है. राजकुमार ने अपने बेहतरीन अभिनय से इस किरदार ने जान फूंक दी थी. न्यूटन में राजकुमार को उनके अभिनय के लिए  ‘National Film Award for Best Actor’ जैसे कई अवार्ड्स से नवाजा गया था.

You may also like