Ranbir Kapoor: बॉलीवुड के सुपस्टार रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म एनिमल की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं और साथ ही अपकमिंग फिल्म रामायण को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं, लेकिन इस वक्त वो जिस बात को लेकर खबरों में हैं, वो है उनके करोड़ों का न्यू कार, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने हाल ही में एक बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी वी8 लग्जरी कार खरीदी है। एक्टर की ये कार 6 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है। रणबीर को उनकी इस नई कार के साथ मुंबई में देखा गया था।
इस कार के खासियतों की बात करें तो ये 4.0-लीटर V8 ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन से लैस है जो 542 bhp और 770 Nm का टॉर्क पैदा करता है। ये कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 4.5 सेकंड में पकड़ सकती है।
वैसे तो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के पास पहले से ही कई महंगी कारें हैं, जिनमें रेंज रोवर, मर्सिडीज-बेंज GLS, और ऑडी Q8 शामिल हैं। अब उनके कलेक्शन में इस लग्जरी कार की भी एंट्री हो चुकी है, जिसके लिए फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Happy Birthday Ajay Devgn: तो इतने पढ़े-लिखे हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक अजय देवगन