फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के माता-पिता को लेकर किए गए अपने अभद्र टिप्पणी के बाद से उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अलग-अलग राज्यों और पुलिस स्टेशनों में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं मुंबई खार पुलिस स्टेशन में भी रणवीर और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, जिनमें अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और कॉमेडियन समय रैना का नाम भी शामिल भी है। इस मामले में खार पुलिस ने इनमें से कुछ के बयान दर्ज किए हैं, लेकिन रणवीर अल्लाहवादिया को जब पुलिस ने अपना बयान दर्ज करवाने कि लिए पुलिस स्टेशन बुलाया तो उन्होंने साफ तौर पर आने से इनकार कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रणवीर अल्लाहबादिया ने पुलिस को ये कहा कि वो उनका बयान उनके घऱ पर ही आकर ले, जिसके लिए पुलिस ने भी इनकार कर दिया, ये कहते हुए कि रणवीर को अपना बयान पुलिस स्टेश में आकर ही दर्ज करवाना होगा।
बता दें कि रणवीर अल्लाहबादिया को अपना बयान दर्ज करवाने के लिए मुंबई पुलिस की ओर से दो बार समन जारी किया जा चुका है। इसी हफ्ते उन्हें पहला समन भेजा गया था। लेकिन बावजूद इसके रणवीर अपना बयान दर्ज करवाने के लिए पुलिस स्टेशन नहीं गए। हालांकि पुलिस ने भी साफतौर रणवीर के रिक्वेस्ट को मानने से इनकार कर दिया है।
खैर अब देखने वाली बात होगी कि रणवीर अल्लाहबादिया कब पुलिस स्टेशन जाकर अपना बयान दर्ज करवाते हैं।
ये भी पढ़ें: विकी कौशल की ‘छावा’ के लिए मंच तैयार, अजय देवगन की एंट्री ने बढ़ाई एक्साइटमेंट!