रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) और विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda ) के चाहने वालों के लिए खुशखबरी सामने आई है। साउथ सिनेमा के सबसे फेमस रूमर्ड कपल ने कथित तौर पर गुपचुप सगाई कर ली है और उनकी शादी की तारीख भी सामने आ गई है।
फिल्मी कॉरिडोर्स में चल रही गॉसिप के मुताबिक, रश्मिका और विजय ने अपने क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली की प्रजेंस में एक प्राइवेट सेरेमनी आयोजित की। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के साथ जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया और इंगेजमेंट की रिंग पहनाई। It is being told that इस मौके को वेरी पर्सनल रखा गया And there was no noise about it in the media or on social media.
Now after engagement कपल की शादी की तारीख भी तय हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें, तो नेकस्ट ईयर फरवरी में ये कपल शादी के बंधन में भी बंध जाएंगे। सोशल मीडिया पर फैंस इस न्यूज को जानकर काफी एक्साइइटेड हैं और दोनों को भर-भर के कॉन्गरचुलेट करने में लगे हैं। वेल, अभी तक कपल की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।
जहां तक इनके रोमांटिक लव स्टोरी की बात है, तो रश्मिका और विजय की लव स्टोरी फिल्म के सेट से शुरू हुई। दोनों ने फर्स्ट टाइम 2018 में फिल्म गीता गोविंदम में साथ काम किया था और उनकी केमिस्ट्री को ऑडियंस ने खूब पसंद किया। इसके बाद 2019 में दोनों ने डियर कोमरेड में भी काम किया। इन फिल्मों के बाद ही दोनों के डेटिंग के र्यूमर्स फिल्मी कॉरीडोर्स में सुनाई देने लगीं।
यूं तो कपल ने कभी अपने रिलेशन को पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं किया, लेकिन उनके फैंस हमेशा से उन्हें शादी के बंधन में बंधते देखने के लिए बेताब थे। वेल अब उनका ये सपना सच होने के कगार पर है।
ये भी पढ़ें: रैंप पर अप्सरा बन उतरीं कंगना रनौत, खूबसूरती देख फिदा हो जाएंगे आप