Ravindra Waikar ED Raid: उद्धव ठाकरे गुट के नेता रवींद्र वायकर के जोगेश्वरी स्थित घर पर ED ने छापेमारी की है. छापेमारी करने वाली ED की इस टीम में करीब 10 से 12 अधिकारी शामिल हैं. शुरुआती जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े 8 बजे ही ED उनके घर पर छापेमारी के लिए पहुंच गई थी. इसके बाद तेजी से उनके घर पर तलाशी चल रही है. बताया जा रहा है कि वायकर के 7 स्थानों पर ED छापेमारी कर रही है, जिनमें उनके साझेदारों के घर भी शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि जमीन घोटाले के मामले में रवींद्र वायकर के घर ED ने ये छापेमारी की है. अब सबकी नजर इस बात पर है कि छापेमारी के बाद क्या कुछ निकलकर सामने आता है. हां लेकिन एक बात तो जरूर है कि अगर उनके खिलाफ कोई सबूत मिलता है तो उद्धव गुट का एक और नेता प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्त में आ जाएगा.
संजय राउत-अनिल परब के घर पहले हो चुकी है छापेमारी (Ravindra Waikar ED Raid)
गौरतलब है कि इससे पहले ED ने ठाकरे समूह के नेता संजय राउत और अनिल परब के घर पहले ही ED की छापेमारी हो चुकी है. छापेमारी के बाद ED ने संजय राउत को गिरफ्तार भी किया था और करीब 3 महीने तक उन्हें जेल में रहना पड़ा था. अब रवींद्र वायकर को लेकर खबरों का बाजार गर्म है.
वायकर पर किरीट सोमैया ने लगाया था आरोप (Ravindra Waikar ED Raid)
बता दें कि रवींद्र वायकर पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने वित्तीय हेराफेरी के कई आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि उद्धव ठाकरे और रवींद्र वायकर के व्यापारिक हित हैं. यहां तक कि सोमैया ने कई बार चेतावनी भी दी थी कि अपने कारनामों की वजह से रवींद्र वायकर को जेल जाना पड़ेगा, वो भी जल्द.
अब वायकर के घर हो रही छापेमारी (Ravindra Waikar ED Raid)
अब मंगलवार को सुबह सबेरे करीब साढे 8 बजे ED के करीब 10 से 12 अधिकारी रवींद्र वायकर के घर छापेमारी के लिए पहुंच गए, जो खबर लिखे जाने तक चल रही है.