Bhushan Kumar-Divya Khosla: टी-सीरीज प्रमुख भूषण कुमार (Bhushan Kumar) और दिव्या खोसला (Divya Khosla) के तलाक की खबरों ने बॉलीवुड गलियारों में तहलका मचा दिया था। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा चल रही थी कि दिव्या द्वारा अपने नाम से “कुमार” उपनाम हटाने के बाद दोनों का तलाक हो गया है। हालांकि, प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि यह महज एक अफवाह है और दिव्या ने ज्योतिषीय सलाह के आधार पर ही अपना उपनाम बदला है।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: Divya Khosla ने सोशल मीडिया से हटाया ‘कुमार’ , Bhushan Kumar से तलाक की अटकलें तेज!
प्रवक्ता ने कहा:
“कुछ समय पहले दिव्या ने ज्योतिषीय सलाह पर चलते हुए अपने नाम से ‘कुमार’ उपनाम हटा दिया था। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें उड़ने लगीं। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि भूषण और दिव्या के रिश्ते में सब कुछ ठीक है और उनके तलाक की खबरें बेबुनियाद हैं। दिव्या ने ज्योतिषीय सलाह पर ही अपने नाम में ‘s’ अक्षर भी जोड़ा है। यह उनका निजी फैसला है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए।”
गौरतलब है कि दिव्या खोसला को आखिरी बार मीजान जाफ़री और पर्ल वी पुरी के साथ फिल्म “यारियां 2” में देखा गया था। इस फिल्म का निर्देशन राधिका राव और विनय सपरू ने किया है।