मुंबई में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मलाड में चांदी के जेवर बेचने वाली कंपनी के एक सेल्समैन ने पुलिस को चकमा देने के लिए लूट की झूठी कहानी गढ़ दी। इस आदमी ने दावा किया कि कशीमीरा में तीन लोगों ने चाकू दिखाकर उससे 20 लाख के 25 किलो चांदी के जेवर लूट लिए।
बुधवार दोपहर को संजय दामोदर सोनी नाम के इस सेल्समैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी। आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले गए लेकिन पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा। जब पुलिस लूट का केस दर्ज करने ही वाली थी, तभी सोनी की कहानी में झोल नजर आने लगे।
पूछताछ में खुली पोल
सख्त पूछताछ में सोनी टूट गया और उसने सच्चाई उगल दी। पता चला कि वो भारी कर्ज में डूबा हुआ था। इसी कर्ज को चुकाने के लिए उसने चांदी के जेवर मलाड में ही किसी को बेच दिए थे। कंपनी के मालिक की शिकायत पर पुलिस ने सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब उन जेवरों को बरामद करने की कोशिश कर रही है।
ऐसी घटनाएं दिखाती हैं कि लोग पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं। पुलिस को झूठी सूचना देना भी एक गंभीर अपराध है।
इस झूठी लूट की शिकायत के चलते पुलिस काफी परेशान हुई और काफी समय बर्बाद हुआ।