मनोरंजन

Salman Khan-Hrithik Roshan: ‘सलमान में है विक्टिम सिंड्रोम’, ऋतिक रोशन ने ‘गुज़ारिश’ को लेकर भाईजान के कमेंट पर किया पलटवार

Salman Khan-Hrithik Roshan: 'सलमान में है विक्टिम सिंड्रोम', ऋतिक रोशन ने 'गुज़ारिश' को लेकर भाईजान के कमेंट पर किया पलटवार

Salman Khan-Hrithik Roshan: बॉलीवुड में कलाकारों के बीच अनबन कोई नई बात नहीं है। कभी दोस्ती तो कभी दुश्मनी के बीच झूलते इन रिश्तों में सलमान खान (Salman Khan) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की जोड़ी का विवाद भी चर्चा में रहा। संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के बावजूद, जब सलमान ने ऋतिक की फिल्म ‘गुज़ारिश’ का मज़ाक उड़ाया, तो दोनों के संबंधों में खटास आ गई।

Hrithik Roshan

Image Source – Web

दरअसल ‘गुज़ारिश’ साल 2010 में रिलीज़ हुई थी जिसमें ऋतिक के अभिनय को खूब सराहा गया, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इसके बाद सलमान खान (Salman Khan) ने एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर कुछ विवादित टिप्पणियां की थी, जिससे ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) काफी आहत हुए थे।

 

उसके बाद साल 2011 के करीब ‘कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड में ऋतिक ने सलमान को लेकर विवादस्पद बयान दिया था। जब करण जौहर ने पूछा कि, वो सलमान से क्या लेना चाहेंगे? तब ऋतिक ने जवाब दिया था, “सब उनसे प्यार करते हैं, लेकिन वो सोचते हैं कि सभी उनके खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं। मुझे लगता है उनमें ‘विक्टिम सिंड्रोम’ है, जिसे मैं उनसे छीन लेना चाहूंगा।”

ये भी पढ़ें: Nitin Desai को Oscars 2024 में मिली श्रद्धांजलि, ‘In Memoriam’ सेगमेंट में हुए शामिल

ऋतिक यहीं नहीं रुके। बाद में एक इंटरव्यू में उन्होंने सलमान को लेकर उन्होंने कहा था कि, “मैंने हमेशा सलमान को एक अच्छा इंसान माना है, किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में जिसे मैंने देखा और प्रशंसा की है। लेकिन हां, सिर्फ इसलिए किसी फिल्म निर्माता का मजाक उड़ाना वीरता नहीं है, क्योंकि उसकी बॉक्स ऑफिस कमाई आपसे कम है।”

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) ने फिल्म ‘गुज़ारिश’ का मज़ाक उड़ाते हुए कहा था कि, “अरे उसमें तो मक्खी उड़ रही थी, लेकिन कोई मच्छर भी देखने नहीं गया। अरे कोई कुत्ता भी नहीं गया।”

ये भी पढ़ें: Oscar 2024: ‘Oppenheimer’ का जलवा, जीते 7 ऑस्कर – बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर समेत देखें पूरी लिस्ट

You may also like