27 दिसंबर को सलमान खान के जन्मदिन के अवसर पर उनके चाहने वालों ने जमकर उन्हें बधाई दी, लेकिन उनके एक चाहने वाले ने कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर और जानकर हर को हैरान और चकित रह गया। दरअसल एक्टर के इस डाईहार्ट फैन ने अपने खून से उनकी तस्वीर बनाई।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान के इस फैन ने अपने दोस्त की याद में इस तस्वीर को बनाई है। एक और खास बात ये है कि डॉ. संतोष कटारे नाम के इस फैन ने अपने खून से सिर्फ सलमान खान की ही तस्वीर नहीं बनाई है, बल्कि वो देश के हर उस शख्सियत की तस्वीर बनाते हैं, जो देश के लिए कुछ कर गुजरते हैं। हमारे संवाददाता हरीश तिवारी ने जब इनसे बात की तो उन्होंने सारी बातें बताई। आप भी इस वीडियो में देख और सुन सकते हैं कि आखिर उन्होंने सलमान खान की तस्वीर अपने खून से क्यों बनाई। और किन शख्सियतों की तस्वीर उन्होंने अपने खून से बनाई है। निश्चित रूप से आपको उनकी ये रियल स्टोरी इमोशनल कर देगी।
देखें वीडियो –