समीर वानखेड़े नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के चर्चित अफ़सर रह चुके हैं, वहीं राखी सावंत अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर हैं। विवादों से उनका पुराना नाता है। कुछ समय पहले एक वकील ने वानखेड़े पर ‘मीडिया के भूखे’ जैसे गंभीर आरोप लगाए थे जिससे ये पूरा बवाल शुरू हुआ।
NCB के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े ने राखी सावंत और उनके वकील काशिफ खान के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। मामला 2023 के एक इंटरव्यू से जुड़ा है जिसमें वकील खान ने वानखेड़े पर कुछ आरोप लगाए थे। वानखेड़े का कहना है कि ये आरोप पूरी तरह से झूठे हैं, सिर्फ उनकी छवि खराब करने के लिए लगाए गए हैं। वानखेड़े साहब का सरकारी सेवा में रिकॉर्ड बेदाग रहा है। उन्होंने राखी सावंत और उनके वकील से 11 लाख रुपये के हर्जाने की मांग की है। उन्होंने ये भी कहा है कि राखी सावंत ने वकील द्वारा लगाए आरोपों को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करके इस विवाद की आग को और भड़काने का काम किया है।
ये पूरा मामला 2021 के उस चर्चित क्रूज़ ड्रग केस से जुड़ा हुआ है जिसकी जांच समीर वानखेड़े की टीम ने की थी। उसी केस में गिरफ्तार मॉडल मुनमुन धमेचा के वकील काशिफ खान हैं। वानखेड़े का कहना है कि वकील साहब ने जानबूझकर उनके बारे में झूठी बातें फैलाकर केस को प्रभावित करने की कोशिश की।