Sandeep Reddy Vanga: रणबीर कपूर, बॉबी देओल और अनिल कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर कितना शानदार प्रदर्शन किया, इससे तो हर कोई वाकिफ है। फिल्म में हर एक्टर ने अपने किरदार को काफी बेहतरीन तरीके से निभाया। फिर चाहे अनिल कपूर हो, बॉबी देओल हो, या फिर रणबीर कपूर ही क्यों ना हो। किसी भी किरदार में जान कैसे डालनी है, ये भला आलिया के हबी से बेहतर कौन जान सकता है। लेकिन उनकी इसी खासियत की वजह से अब डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को पश्चाताप हो रहा है, और वो भी बुरी तरीके से।
1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था। फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा भी अपने इस सक्सेस से काफी खुश थे, लेकिन अब उन्होंने इस बात को रिवील किया है कि, फिल्म देखने के बाद उन्हें काफी पछतावा हो रहा है ये सोचकर कि रणबीर कपूर से वो और अच्छा काम करवा सकते थे।
अब आप सोच रहे होंगे, कि भई इतने शानदार एक्टर के लिए ऐसी सोच क्यों, तो बता दें कि दरअसल डायरेक्टर साहेब को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि रणबीर कपूर एक्शन सिक्वेंस को इतने अच्छे तरीके से कर सकते हैं। लेकिन फिल्म में एक्टर के धमाकेदार एक्टिंग को देखकर वो हैरान हो गए। उन्हें इस बात का पछतावा होने लगा कि, उन्हें पहले इसका आइडिया क्यों नहीं था।
क्योंकि अगर पहले वो इस बात को समझते तो वो ‘एनिमल’ में एक्शन सीन्स को और भी बड़े लेवल पर तैयार करते। खैर हम तो यही कहेंगे, अब पछताए क्या होत, जब चिड़िंया चुग गई खेत। वैसे फिल्म तो शानदार रही ही। और जहां तक बात है रणबीर कपूर की, तो वो कहीं गए तो हैं नहीं, सो अब बना डालिए दूसरी फिल्म एक्शन और मार-धार से भरपूर। क्यों, क्या कहते हैं आप।
ये भी पढ़ें: अभिजीत भट्टाचार्य का बॉलीवुड पर हमला: “पैसा दो, देशभक्त बनो!”