लाइफ स्टाइल

Sara Beauty Secrets: खूबसूरत ग्लोइंग स्किन के लिए सारा करती हैं ये काम, आप भी ट्राई कर सकती हैं उनके ये ब्यूटी सीक्रेट्स

Sara Beauty Secrets: खूबसूरत ग्लोइंग स्किन के लिए सारा करती हैं ये काम, आप भी ट्राई कर सकती हैं उनके ये ब्यूटी सीक्रेट्स

Sara Beauty Secrets: दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सिर्फ अपने फैशन और स्टाइल के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी “ग्लोइंग स्किन (Glowing Skin)” के लिए भी जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी हर तस्वीर में उनकी स्किन की चमक देखते ही बनती है. सारा के ब्यूटी सीक्रेट्स जानना हर किसी का सपना है. खास बात यह है कि उनकी ब्यूटी रूटीन कोई फैंसी या महंगा नहीं है, बल्कि बेहद आसान और अपनाने लायक है.


सीटीएम रूटीन का कमाल

सारा की स्किन का पहला और सबसे अहम सीक्रेट है उनका सीटीएम रूटीन (क्लींजिंग, टोनिंग, मॉइश्चराइजिंग). सारा इसे हर सुबह और रात बिना किसी गैप के फॉलो करती हैं. सुबह उठते ही वह फेस को एक जेंटल फेस वॉश से क्लीन करती हैं, फिर टोनर और हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं.

साथ ही सारा सनस्क्रीन लगाना कभी नहीं भूलतीं, चाहे मौसम धूप वाला हो या बादलों से ढका. सनस्क्रीन उनकी स्किन को हार्मफुल यूवी रेज से बचाती है और उम्र के निशान कम करती है. यह सरल लेकिन प्रभावी रूटीन उनकी “ग्लोइंग स्किन (Glowing Skin)” का सबसे बड़ा राज है.


हेल्दी खानपान का असर

सारा मानती हैं कि जो हम खाते हैं, वह हमारी स्किन पर साफ झलकता है. इसी वजह से वह हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट को फॉलो करती हैं. उनकी डाइट में रंग-बिरंगी सब्जियां, फल, और हेल्दी फैट्स शामिल रहते हैं.

सारा बाहर के तले-भुने खाने और ज्यादा चीनी वाले फूड्स से परहेज करती हैं. इसके अलावा, वह दिनभर में खूब पानी पीती हैं, जिससे उनकी स्किन हाइड्रेट रहती है और अंदर से ग्लो करती है.


नाइट रूटीन की खासियत

सारा का नाइट टाइम स्किन केयर रूटीन उनकी बेदाग और ग्लोइंग स्किन की खास वजह है. वह रात में सोने से पहले अपना फेस डीप क्लीन करती हैं और हर तरह का मेकअप रिमूव करती हैं. इसके बाद वह दोबारा सीटीएम रूटीन फॉलो करती हैं और एक्स्ट्रा ग्लो के लिए कभी-कभार फेस शीट मास्क या फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं.

सारा अपने लिप्स को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए रात में लिप मास्क और लिप बाम लगाती हैं. यह छोटी-छोटी बातें उनकी स्किन को हेल्दी और परफेक्ट बनाए रखती हैं.


मेकअप के साथ बैलेंस

सारा अपने मेकअप को हमेशा हल्का और नेचुरल रखती हैं. वह ज्यादातर कंसीलर, मस्कारा, और टिंटेड लिप बाम का इस्तेमाल करती हैं. सारा का मानना है कि ज्यादा मेकअप लगाने से स्किन पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ सकता है, इसलिए वह मल्टीपरपज प्रोडक्ट्स जैसे टिंटेड सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं.

साथ ही सारा हर रात मेकअप रिमूव करना कभी नहीं भूलतीं. उनका यह ध्यान उनकी स्किन को फ्रेश और हेल्दी बनाए रखता है.


सारा के ब्यूटी सीक्रेट्स को आप भी अपनाएं

“सारा के ब्यूटी सीक्रेट्स (Sara Beauty Secrets)” सिर्फ दिखने में ही आसान नहीं हैं, बल्कि उनकी असरदारी भी बेमिसाल है. अगर आप भी सारा तेंदुलकर की तरह चमकदार और बेदाग स्किन पाना चाहते हैं, तो उनकी इस सिंपल रूटीन को फॉलो करें. यह आपको ना सिर्फ खूबसूरत बनाएगी, बल्कि आपकी स्किन को अंदर से हेल्दी और यंग रखेगी.

#BeautyTips #GlowingSkin #SkincareRoutine #HealthySkin #SaraTendulkar

ये भी पढ़ें: Arjun Yoga Nidra: अर्जुन ने एक योग की मदद से अपने नींद पर पा ली थी विजय, जानिये उसने ऐसा कैसे किया

You may also like