साउथ मुंबई वालों, अगर नवी मुंबई का ऑफिस जाने में जान निकल जाती है, तो अब BEST आपकी सुन रही है! एकदम नई AC बस सर्विस शुरू हो रही है जो वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से कोंकण भवन तक जाएगी, और वो भी अटल सेतु के रास्ते! अब तो ट्रैफिक में फंसने का बहाना भी नहीं चलेगा।
अटल सेतु बनने के बाद से ही लोग बोल रहे थे – अब BEST को कोई बढ़िया, डायरेक्ट सर्विस देनी चाहिए इस रूट पर । देखिए, कभी-कभी जनता की बात भी माननी पड़ती है! BEST ने ये नई बसें खास ऑफिस जाने वालों के लिए टाइम किया है – सुबह के भागम-भाग वाले घंटों में नवी मुंबई पहुंचा देंगी, और शाम को वापस वर्ल्ड ट्रेड सेंटर तक छोड़ देंगी।
BEST के अफसरों का कहना है कि ये AC बस सेवा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, यशवंतराव चव्हाण सेंटर और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (GPO) जैसे बड़े-बड़े पॉइंट्स से होते हुए जाएगी। शुरू में दो बसें होंगी, पर अगर भीड़ ज्यादा हुई, तो और बसें लगा देंगे! और हां, इस बस का ऐप भी होगा, जिससे ऑनलाइन बुकिंग का झंझट ही खत्म।
अब देखना ये है कि BEST इस सर्विस को अच्छे से चलाती है या नहीं! वैसे, इन AC बसों में सफर भी तो मजेदार होगा। आराम से बैठो, ठंडी हवा खाओ, और नवी मुंबई के नजारे देखते हुए पहुंच जाओ। लोकल ट्रेन का धक्का-मुक्की किसे चाहिए जब इतनी अच्छी सर्विस मिल रही है?