Mumbai Airport: देश की आर्थिक नगरी मुंबई हमेशा से ही आतंकियों के लिए सबसे बड़ी टार्गेट रही है. यहां पर वो अपने नापाक इरादों को अंजाम देने का एक भी मौका नहीं छोड़ते. यही नहीं ईमेल और फोन के जरिये मायानगरी को दहलाने की धमकी भी आए दिन आती रहती है, जिसकी वजह से मुंबई पुलिस को हर पल चौकन्ना रहना पड़ता है. अब ताजातरीन मामला ये आया है कि 23 नवंबर की सुबह को मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा ईमेल आया, जिसमें कहा गया कि बिटक्वाइन से 48 घंटे के अंदर 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर भेजो, नहीं तो मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) का टर्मिनल उड़ा दूंगा.
मुंबई पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि धमकी भरा ईमेल भेजने वाले शख्स ने quaidacasrol@gmail.com पर मेल भेजा है. इसी को आधार बनाकर मेल करने वाले उस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच की शुरुआत की गई है. पुलिस के अनुसार, ये मेल 24 नवंबर, यानी कि गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai Airport) लिमिटेड की फीडबैक इनबॉक्स पर भेजा गया था.
मेल करने वाले शख्स ने मेल में लिखा है- ‘विषय: विस्फोट.’ टेक्स्ट में लिखा है- ये आपके एयरपोर्ट (Mumbai Airport) के लिए अंतिम चेतावनी है. अगर दिए गए पते पर बिटकॉइन में एक मिलियन डॉलर ट्रांसफर नहीं किए तो हम 48 घंटों के भीतर टर्मिनल 2 को बम से उड़ा देंगे. 24 घंटे के बाद हम एक और चेतावनी जारी करेंगे.’
मुंबई पुलिस के अनुसार, भारतीयदंड संहिता की धारा 385 और 505 (1) (बी) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल आगे की जांच की जा रही है.