शाहरुख खान की एक्ट्रेस गायत्री जोशी इस वक़्त अपने पति विकास ओबेरॉय के साथ इटली में हैं. वहां से एक बुरी खबर आई है, मिली जानकारी के मुताबिक गायत्री जोशी एक बड़े कार हादसे का शिकार हो गई हैं. इस हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मिनी ट्रक हवा में उछाल मारती दिख रही है. हालांकि, इस भयानक हादसे में एक कपल की जान चली गई है. अभिनेत्री अपने पति विकास ओबेरॉय के साथ अपनी लेम्बोर्गिनी कार से जा रही थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दिल दहलाने वाला हादसा इटली के सार्डिनिया इलाके में हुआ है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी नजर आया है.
Two deaths on a Ferrari in Sardina, Italy pic.twitter.com/skT3CaXg0T
— Globe Clips (@globeclip) October 3, 2023
जिस वक्त ये घटना हुई, पीछे चलने वाली एक कार से वीडियो शूट हो रहा था. इस वीडियो में सामने जा रही मिनी ट्रक के पीछे एक-एक करके लग्जरी गाड़ियां तेजी से चलती नजर आ रही हैं. गायत्री भी हसबैंड के साथ अपनी लैम्बोर्गिनी से जा रही थीं और उनके आगे-पीछे कुछ और लग्जरी कारें एक-दूसरे को चेज़ करने की होड़ में दिखाई दे रही हैं. अचानक देखते ही देखते ओवरटेक के दौरान उनकी लैम्बोर्गिनी कार फरारी को टक्कर मारती है और ट्रक सड़क के ऊपर हवा में उछाल मारता दिख रहा रहा है. इसके बाद मिनी ट्रक पलट गई और फरारी कार में भी आग लग गई, जिससे उस कार में बैठे स्विस कपल की घटना पर ही मौत हो गई.
ख़बरों के मुताबिक अभिनेत्री गायत्री और उनके हसबैंड ठीक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में गायत्री ने कहा- विकास और मैं इटली में हैं, हम यहां एक दुर्घटना का शिकार हो गए लेकिन भगवान की कृपा से हम लोग बिल्कुल ठीक हैं.