महाराष्ट्र

फिर साथ आएंगे शरद पवार और अजित पवार! सीनियर नेताओं का आया बड़ा बयान

अजित पवार
Image Source - Web

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मां, आशाताई पवार, ने बुधवार को पंढरपुर में भगवान विट्ठल के दर्शन किए। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि पवार परिवार फिर से एकजुट हो जाए। आशाताई का विश्वास है कि उनकी प्रार्थना जरूर सुनी जाएगी और शरद पवार व अजित पवार फिर से एक साथ आएंगे।

एनसीपी में मर्जर की चर्चा
गौरतलब है कि एनसीपी के दोनों गुट शरद पवार और अजित पवार के कुछ नेताओं ने पार्टी के मर्जर की मांग उठाई है। मंत्री नरहरि झिरवल ने इस बारे में कहा कि वो जल्द ही शरद पवार से मिलेंगे और उनसे आग्रह करेंगे कि वो अजित पवार के साथ मिलकर पार्टी को एकजुट करें।

प्रफुल्ल पटेल की भावना
सीनियर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने शरद पवार के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि उनके लिए शरद पवार भगवान के समान हैं। उन्होंने कहा, “भले ही हमारे राजनीतिक रास्ते अलग हों, लेकिन शरद पवार के प्रति मेरा आदर और सम्मान हमेशा रहेगा। यदि पवार परिवार एकजुट होता है, तो ये सभी के लिए खुशी की बात होगी।”

हालांकि शरद पवार गुट के प्रवक्ता महेश तपासे ने मर्जर की चर्चाओं को जल्दबाज़ी करार दिया है। उन्होंने कहा कि शरद पवार ने अगले हफ्ते मुंबई में एनसीपी की बैठक बुलाई है, जिसमें इन मुद्दों पर चर्चा होगी। तपासे ने ये भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी में मर्जर को लेकर कोई आधिकारिक बातचीत नहीं हुई है।

जानकारी हो कि आशाताई पवार पहले से ही शरद पवार और अजित पवार के अलग-अलग गुटों के खिलाफ रही हैं। उनका मानना है कि परिवार और पार्टी का एक होना ही सभी के लिए बेहतर होगा।

You may also like