मनोरंजन

Saif Ali Khan और Amrita Sigh के तलाक के वक्त Sharmila Tagore ने दिया था बेटे का साथ, एक्टर की मां ने खुद किया रिवील

Saif Ali Khan
Image Source - Web

Saif Ali Khan: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सैफ अली खान हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. अब जिस बात को लेकर वो खबरों का बाजार गर्म कर रहे हैं, वो है उनकी पहली वाइफ अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ डिवॉर्स को लेकर. दरअसल हाल ही में सैफ अली खान अपनी मां शर्मिला टैगोर के साथ ‘कॉफी विद करण’ के सीजन 8 के 10वें एपिसोड में नजर आए, जहां उन्होंने कई राज से पर्दा उठाया और लोगों को गॉसिप का अच्छा बहाना दे दिया. हां लेकिन इस शो में जिस बात ने हर किसी के दिल को छूने का काम किया, वो है सैफ अली खान और अमृता सिंह के बीच हुए तलाक को लेकर हुई बात.

Saif Ali Khan

Image Source – Web

सैफ ने छेड़ी तलाक की बात

कॉफी विद करण के शो में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और शर्मिला टैगोर ने कई तरह की बातें की. इस दौरान सैफ ने अमृता सिंह के साथ हुए अपने डिवॉर्स को लेकर भी कुछ खुलासे किए, जिसपर उनकी मां शर्मीला टैगोर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. अमृता सिंह की वही प्रतिक्रिया वायरल हो गई, क्योंकि सैफ के साथ-साथ अमृता सिंह की भी फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है.

सास को पसंद थी बहु

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से अमृता की शादी को लेकर शर्मीला टैगोर ने कहा कि, “एक दिन किसी काम से मैं मुंबई जा रही थी. उसी दौरान सैफ मेरे पास आया और बोला कि मुझे आपसे कुछ बात करनी है. इसके बाद उसने मुझे अमृता से अपनी शादी के बारे में बताया. ये सुनने के बाद मैं एकदम शांत हो गई. तब इसने मुझसे पूछा कि आपके चेहरे का रंग क्यों बदल गया? तब मैंने कहा कि बाद में इस बारे में बात करेंगे. फिर मैंने सैफ के पापा को फोन किया और इस बात की जानकारी दी तो सुनकर वो भी हैरान हो गए और कुछ बोल नहीं पाए. फिर वहीं हमने इस बात को छोड़ दिया. अगले दिन मैंने अमृता को मिलने के लिए बुलाया. हमने साथ में चाय पी. हालांकि वो मुझे पसंद थी, लेकिन फिर भी मैं इस बात से हैरान थी.”

Saif Ali Khan

Image Source – Web

शादी की बात पर आ गया था रोना

वहीं इस बारे में बात को आगे बढ़ाते हुए सैफ अली खान ने बताया कि शादी की बात सुनकर मां की आंखों में आंसू आ गए थे और वो रोने लगी थी. उन्होंने मुझसे कहा, “तुमने मुझे चोट पहुंचाई है.” फिर सैफ ने कहा कि, “इसके बाद मैंने इतनी कम उम्र में अचानक शादी करने के फैसले को लेकर अपनी मां से खुलकर बात की. मैंने कहा कि ये घर से भागने जैसा था. मेरे दिमाग में बहुत कुछ चल रहा था फिर मुझे शादी का तरीका सही लगा.”

ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor के खिलाफ शिकायत दर्ज, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का लगा आरोप

Saif Ali Khan

Image Source – Web

बाद में परिस्थितियां बदल गई

अमृता सिंह से शादी करने की बात को आगे बढ़ाते हुए सैफ (Saif Ali Khan) ने इस बात को भी एक्सेप्ट किया कि 20 साल की कम उम्र में शादी करने के उनके लाइफ में काफी कुछ बदल सा गया था. एक्टर ने बताया कि, “अमृता से अलग होने के बाद भी आज भी हम सारा और इब्राहिम के सह-अभिभावक के रूप में सम्मानजनक रिश्ता साझा करते हैं.”

Saif Ali Khan

Image Source – Web

शर्मिला टैगोर ने दी ये प्रतिक्रिया

सैफ (Saif Ali Khan) और अमृता के रिश्ते पर बात करते हुए शर्मीला टैगोर ने कहा कि, “परिवार के लिए वो अच्छा समय नहीं था, क्योंकि मैंने न केवल अमृता को खोया, बल्कि इससे सैफ के बच्चे सारा और इब्राहिम भी हमसे दूर हो गए. लेकिन मैंने कोशिश की और हमने मिलकर इसे हल किया.” सैफ ने ये भी बताया कि अमृता से अलग होने से पहले इस बारे में मैंने सबसे पहले अपनी मां से ही बात की थी. तब उन्होंने मुझसे कहा था कि, “अगर तुम यही चाहते हो तो मैं तुम्हारे साथ हूं.”

ये भी देखें: Manoj Bajpayee: मनोज बाजपेयी की मां ने एक बार मरने के लिए मांगा था जहर, एक्टर ने खुद किया खुलासा

You may also like