मनोरंजन

शहनाज गिल ने दुबई में आधी रात को अकेले मनाया बर्थडे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

शहनाज गिल
Image Source - Web

पंजाब की कटरीना कैफ, जो कि अब बॉलीवुड में भी काफी अच्छा-खासा नाम कमा चुकी है, वो शहनाज गिल 32 साल की हो चुकी है और अपने इस बेहद की खास दिन को उन्होंने दुबई के खूबसूरत बीच पर सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

शहनाज गिल

Image Source – Web

27 जनवरी 205 को शहनाज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। बिग-बॉ 13 से लेकर सलमान खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने तक शहनाज अपने हर उस सपने को पूरी करने में लगी हैं, जो उन्होंने देखा है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने केक कटिंग के टाइम की तस्वीरें और वीडियो शेयर की है, जिसमें देखा जा रहा है कि वो अकेली हैं, हालांकि काफी अच्छी बात ये है कि वो काफी खुश नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियो को पोस्ट करते हुए शहनाज ने लिखा है कि, “मुझे जन्मदिन की शुभकानमाएं।” इसके साथ ही उन्होंने गुरुद्वारे जाने की क्लिप भी दिखाई, जहां उन्होंने प्रार्थना के साथ अपने दिन की शुरुआत की।

शहनाज गिल

Image Source – Web

फैंस कर रहे हैं प्यार की बरसात
शहनाज गिल के पोस्ट पर फैंस भर-भर के प्यार की बरसात करने में लगे हैं। किसी ने लिखा है, “God bless you”, तो किसी ने लिखा है, “Baby doll is looking like Barbie doll happy birthday meri jaan🎂🎉🎀”, तो वहीं किसी ने लिखा है, “Happy birthday, the most cute and gentle lady of the Indian film and television industry 🎂 waheguru ji bless you with lots of success, prosperity and happiness…love 💖” इस तरह शहनाज गिल के लिए फैंस की ओर से शुभकामनाओं और प्यार की बरसात हो रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) 

शहनाज गिल के प्रोफेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री से अपने सफर की शुरुआत की। वह “शिव दी किताब” और “यस बेबी रिफिक्स” जैसे म्यूजिक वीडियोज में नजर आईं। 2017 में, उन्होंने पंजाबी फिल्म “सत श्री अकाल” से अपना डेब्यू किया। इसके बाद, शहनाज बिग बॉस 13 में नजर आईं, जिसने उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल दी और उन्हें हर घर का जाना-माना नाम बना दिया। इस शो के बाद से शहनाज की जिंदगी ने एक नया मोड़ ले लिया।

ये भी पढ़ें: Cheque Bounce: चेक बाउंस होने पर राम गोपाल वर्मा को क्यों हुई जेल? जानें कैसे है ये एक अपराध

You may also like