महाराष्ट्रमुंबई

सरकारी अस्पताल में फ्री इलाज की मांग: शिवसेना विधायक का बड़ा दांव

सरकारी अस्पताल में फ्री इलाज की मांग: शिवसेना विधायक का बड़ा दांव

सरकारी अस्पताल में फ्री इलाज की मांग: एक महाराष्ट्र विधायक ने गरीबों के लिए बड़ी मांग की है. विधायक का कहना है कि सरकार को सफेद राशन कार्ड वालों को भी फ्री इलाज की सुविधा देनी चाहिए.

क्या है पूरा मामला?

प्रताप सरनाइक नाम के शिवसेना विधायक ने महाराष्ट्र सरकार से मांग की है कि “महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना” (एमजेपीजेवाई) का फायदा सफेद राशन कार्ड वालों को भी दिया जाए.

आपको बता दें कि अभी इस योजना का फायदा सिर्फ पीले और नारंगी राशन कार्ड वालों को ही मिलता है. जिनकी सालाना कमाई एक लाख रुपये से कम है.

लेकिन विधायक का कहना है कि कई सफेद राशन कार्ड वाले भी गरीब होते हैं. उनके पास भी पैसा नहीं होता इलाज कराने के लिए. इसीलिए उन्हें भी इस योजना का फायदा मिलना चाहिए.

क्या है ये योजना?

एमजेपीजेवाई योजना के तहत सरकार गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज कराती है. सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने पर इसका फायदा मिलता है. इसमें मरीज को अस्पताल में भर्ती होने, ऑपरेशन और इलाज पर होने वाला खर्च उठाया जाता है.

क्या विधायक की मांग मानी जाएगी?

विधायक को उम्मीद है कि सरकार उनकी ये मांग जरूर मानेगी. उनका कहना है कि अगर ऐसा होता है तो गरीबों को फायदा होगा और ज्यादा लोगों को सही इलाज मिल सकेगा.

बता दें कि

एमजेपीजेवाई योजना 2012 में शुरू हुई थी. पहले इसका नाम राजीव गांधी जीवनदायी आयोग्य योजना (आरजीजेवाई) था. पहले इस योजना के तहत सिर्फ डेढ़ लाख रुपये तक का इलाज मिलता था, लेकिन अब बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है. फिलहाल राज्य में करीब 966 सरकारी और प्राइवेट अस्पताल इस योजना से जुड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें: हिजाब बैन पर हाई कोर्ट का चौंकाने वाला फैसला, छात्राओं की याचिका से उठे बड़े सवाल

You may also like