देश-विदेश

Similipal Tiger Reserve: कैमरे में कैद हुई 2 टाइगर की रोमांचक फाइट, जंगल की सत्ता हथियाने’ को लेकर भिड़े बाघ

Similipal Tiger Reserve
Image Source - Web

Similipal Tiger Reserve: ओडिशा के Similipal Tiger Reserve से एक बहुत ही शानदार वीडियो और तस्वीर सामने आई है, जिसने एनिमल लवर्स के लिए दिन बनाने का काम किया है. इस वीडियो और तस्वीर को सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व (Similipal Tiger Reserve) के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट किया गया है, जिसे देखकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है.

Similipal Tiger Reserve

Image Source – Web

बता दें कि सिमिलिपाल टाईगर रिजर्व (Similipal Tiger Reserve) में करीब 35 महाबल बाघ मौजूद हैं. जिनमें से T31 और T35 के बीच सोमवार को जमकर फाइट हुई. उनकी तेज़ दहाड़ ने आस-पास के लोगों और पशु-पक्षियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया. हालांकि जंगल के अंदर लगे हुए ट्रैप कैमरे ने इन बाघों की रोमांचक फाइट को कैप्चर कर लिया, जिसे सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इस वीडियो और तस्वीर को अपलोड करते हुए उन्होंने बताया कि, जंगल पर अपना कब्जा जमाने के लिए आए दिन ऐसी फाइट होती रहती है.

सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व में मौजूद हैं करीब 35 महाबल बाघ

गौरतलब है कि ओडिशा से सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ने के कारण उनके लिए रहने की जगह कम पड़ रही है. मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा के इस टाइगर रिजर्व में फिलहाल 35 महाबल बाघ मौजूद हैं. इन सबकी सुरक्षा में वन कर्मचारियों के अलावा पुलिस के 3 प्लाटून भी तैनात हैं.

Similipal Tiger Reserve

Image Source – Web

फाइट में T35 ने हासिल की जीत

बताया जा रहा है कि दो टाइगरों T31 और T35 के बीच हुए इस रोमांचक जंग में T35 ने जीत हासिल की. जंग में शानदार जीत के बाद T35 अपने कब्जा किए हुए इलाके में शान से घूमता नजर आया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है. एनिमल लवर्स इस वीडियो और तस्वीर पर लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर रहे हैं. वैसे टाइगरों की इस फाइट को लेकर आपका क्या ख्याल है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

ये भी पढ़ें: Mumbai: शहर को 2024 के अंत तक मिलेगा नया Family Court, परिसर में होगा नर्सिंग रूम

You may also like