मुंबई

मुंबई में ‘नेपाली चरस’ की तस्करी बढ़ी, तीन हुए गिरफ्तार

Mumbai Crime
Mumbai police arrested three persons for allegedly selling ‘Nepali Charas’ (Photo Credits : Express)

मुंबई पुलिस ने बुधवार को मुंबई में ‘नेपाली चरस’ बेचने के आरोप में वडाला से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 4.7 किलोग्राम चरस जब्त किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.43 करोड़ रुपये है.

एएनसी की बांद्रा इकाई को वडाला में एक व्यक्ति के चरस बेचने की सूचना मिली थी. एक अधिकारी ने कहा, “टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 1 किलो चरस मिला. इसके बाद पुलिस ने उनके घर पर छापा मारा जहां उन्हें 3 किलो से अधिक चरस मिली. पुलिस ने बाद में उसके भाई और मामले से जुड़े एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है.

फिलहाल आरोपी ज्यादा सहयोग नहीं कर रहे हैं और अपना पूरा नाम भी नहीं बता रहे हैं. हम उनके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उनसे आगे पूछताछ करेंगे

– डीसीपी प्रकाश जाधव

एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) के अधिकारियों के अनुसार, चरस मुख्य रूप से या तो हिमाचल प्रदेश से या भारत-नेपाल सीमा से मुंबई में लाया जाता है. यह प्रतिबंधित पदार्थ आमतौर पर पहाड़ों में उगाया जाता है और हिमाचल प्रदेश से नेपाल तक हिमालय का विस्तार इसके मुख्य स्रोतों में से एक है. नेपाल से इसकी तस्करी उत्तर प्रदेश या बिहार में की जाती है और वहां से चरस मुंबई में पहुंचती है. हिमाचल प्रदेश का यह नशीला पदार्थ उच्च गुणवत्ता का बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस सूत्रों ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पुलिस की कड़ी कार्रवाई और महंगी कीमत के कारण, पिछले कुछ वर्षों में मुंबई में ‘नेपाली चरस’ की तस्करी में वृद्धि हुई है.

 

You may also like