मनोरंजन

Sunidhi Chauhan को मारी बोतल, सिंगर ने दिया ऐसा जवाब कि लोग हो गए कायल

Sunidhi Chauhan
Image Source - Instagram

कॉन्सर्ट में जाना मज़ेदार होता है। अपने पसंदीदा सिंगर को स्टेज पर लाइव सुनने का अलग ही रोमांच होता है। लेकिन कभी-कभी कुछ बदतमीज़ लोग कलाकारों की बेइज्जती कर देते हैं, जैसे चीज़ें फेंकना या शोर मचाकर डिस्टर्ब करना। हाल ही में सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, और अब वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Sunidhi Chauhan

Image Source – Instagram

सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) देहरादून में एक कॉन्सर्ट कर रही थीं। वो अपना कोई गाना गा ही रही थीं कि किसी ने पानी की बोतल स्टेज पर फेंक दी, जो सुनिधि के बिल्कुल पास गिरी। इससे ऐसा लगता है कि सुनिधि हैरान रह गईं।

Sunidhi Chauhan

Image Source – Instagram

ये वीडियो क्यों हो रहा है वायरल?

इस वीडियो को @rishabhuncutnews नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। सुनिधि ने गाना बंद करके कहा, “ये क्या हो रहा है? बोतल फेंकने से क्या होगा? शो रुक जाएगा। क्या आप यही चाहते हैं?”

लोगों ने क्या कहा?

वीडियो देखकर लोगों ने सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) की तारीफ की। एक यूज़र ने लिखा, “शो बिगाड़ने वाले बेशर्म होते हैं! सुनिधि को कितना बुरा लगा होगा।” दूसरे ने लिखा, “इस तरह का घटिया व्यवहार नहीं होना चाहिए।”

Sunidhi Chauhan

Image Source – Instagram

ऐसा लगता है कि सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) बहुत समझदार सिंगर हैं। उन्होंने बिना गुस्सा किए, बहुत सलीके से उस आदमी को डांट लगा दी। कई बार बड़े सिंगर ऐसे मौकों पर शो छोड़कर भी चले जाते हैं, लेकिन सुनिधि ने धैर्य बनाए रखा। इस तरह की हरकतें करने वाले ये सोचते ही नहीं कि इससे कलाकार का मनोबल टूट सकता है।

ये भी पढ़ें: आनंद महिंद्रा ने किया मजेदार खुलासा – फिल्मी दुनिया से है उनका पुराना नाता!

You may also like