मनोरंजन

Sushmita Sen: सुष्मिता सेन का मजेदार किस्सा – मिस यूनिवर्स बनने के बाद ऐसे सीखना पड़ा ‘फॉर्क-चाकू’ चलाना

Sushmita Sen
Image Source - Instagram

Sushmita Sen: 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली सुष्मिता सेन आज करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि बड़ी जीत के बाद कैसे उन्हें टेबल मैनर्स सीखने पड़े थे।

1994 की मिस यूनिवर्स बनीं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने भारतीयों का विश्व-स्तर पर गौरव बढ़ाया था। उनकी खूबसूरती और बुद्धिमत्ता के लोग कायल हो गए थे। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोर्टल से बातचीत में उन दिनों की मजेदार याद शेयर की है।

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने बताया कि उस समय उनकी अंग्रेजी बहुत अच्छी नहीं थी। मेक्सिको में टेबल मैनर्स को लेकर हुई मुश्किल का किस्सा उन्होंने खुद ही सबको बताया। सुष्मिता बताती हैं कि डिनर टेबल पर वो भूख से बेहाल थीं, लेकिन सबसे कम उम्र की होने के कारण खाना शुरू नहीं कर पा रही थीं। उन्होंने अपनी ट्रैवल मैनेजर से भी धीरे से कहा कि वो भूखी हैं।

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने बाफ्टा रेड कार्पेट पर लहराया देसी जलवा

इस घटना के बाद उन्होंने बताया कि खाने से जुड़े एटिकेट्स और शिष्टाचार को सीखने का फैसला किया ताकि कहीं फिर ऐसी शर्मिंदगी न हो। इस मजेदार अनुभव से पता चलता है कि कैसे सेलिब्रिटी बनने के बाद छोटी-छोटी बारीकियां सीखते हुए बड़ा मुकाम हासिल किया जाता है।

 

You may also like