T20 World Cup 2024 में स्कॉटलैंड ने रविवार को ओमान को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। इस मैच में ब्रैंडन मैकमुलेन स्टार रहे जिन्होंने तूफानी अर्धशतक जड़कर टीम को जीत दिलाई।
मैकमुलेन का धमाकेदार प्रदर्शन
मैकमुलेन ने सिर्फ 31 गेंदों पर 61 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनकी इस आतिशी पारी की बदौलत स्कॉटलैंड ने 151 रनों का लक्ष्य महज 13.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।
ओपनर मुन्से ने भी की तेज तर्रार बल्लेबाजी
मैकमुलेन के अलावा ओपनर जॉर्ज मुन्से ने भी 20 गेंदों पर 41 रनों की तेज पारी खेली।
ओमान की नाकाफी गेंदबाजी
ओमान के गेंदबाज स्कॉटिश बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आए। बिलाल खान, कप्तान आकिब इलियास और मेहरान खान ने एक-एक विकेट जरूर लिया, लेकिन वे रनों पर लगाम नहीं लगा पाए।
ओमान की अच्छी शुरुआत, फिर लड़खड़ाई बल्लेबाजी
ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन बीच में विकेट गिरने से उनकी पारी लड़खड़ा गई। प्रतीक अठावले (54) और अयान खान (41*) की बदौलत ओमान 150 रनों तक पहुंचने में कामयाब रहा, लेकिन यह स्कोर स्कॉटलैंड के लिए काफी नहीं था।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup: 92% हारने की भविष्यवाणी के बावजूद टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 रनों से धोया