मनोरंजन

Taapsee Pannu: ‘माथियास से पहले कई फ्रॉग्स को किस करना पड़ा’ – तापसी ने शादी की अफवाहों पर दिया रिएक्शन

Taapsee Pannu
Image Source - Instagram

Taapsee Pannu: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और बैडमिंटन खिलाड़ी माथियास बो दस साल से रिलेशनशिप में हैं। तापसी ने 2013 में फिल्म ‘चश्मे बददूर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था और तब से वो उनके साथ हैं।

Taapsee Pannu

Image Source – Instagram

हाल ही में एक इंटरव्यू में तापसी ने अपने डेटिंग के अनुभवों को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “मेरी पिछली डेटिंग लाइफ बहुत अच्छी नहीं रही है। दूसरों की तरह मुझे भी प्रिंस तक पहुंचने से पहले कई मेंढकों को किस करना पड़ा है।” उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे वो बड़ी हुईं, वैसे-वैसे उनके साथ एक व्यक्ति बना रहा क्योंकि माथियास एक लड़के नहीं, बल्कि एक मैच्योर आदमी हैं, जो उन्हें एक रिश्ते में सुरक्षा का अहसास करवाते हैं।

Taapsee Pannu

Image Source – Instagram

हाल ही में ऐसी अफवाहें थीं कि तापसी और माथियास उदयपुर में शादी करने जा रहे हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तापसी ने कहा, “मैं बेशक किसी दिन शादी करना चाहती हूं और जब ऐसा करूंगी, तो सभी को पता चल जाएगा। अभी ये अफवाहें फैलाने का कोई मतलब नहीं है। अगर अटकलें लगानी ही थीं तो दस साल पहले लगाते जब मैंने माथियास को डेट करना शुरू किया था, क्योंकि मुझे तब पता चल गया था कि मैं जब भी शादी करूंगी, तो इनसे ही होगी।”

Taapsee Pannu

Image Source – Instagram

तापसी ने आगे कहा, “पब्लिक मुझे मेरे काम के लिए पसंद करती है और मैं अपनी निजी ज़िंदगी के बारे में ज़रूरत से ज़्यादा स्पष्टीकरण नहीं देना चाहती। मैं कुछ भी ग़लत नहीं कर रही हूं। मैं सिंगल हूं और मुझसे शादी की उम्मीद नहीं रखी जानी चाहिए क्या?”

ये भी पढ़ें: Nitin Desai को Oscars 2024 में मिली श्रद्धांजलि, ‘In Memoriam’ सेगमेंट में हुए शामिल

You may also like