मनोरंजन

तमन्ना भाटिया ने  शेयर की ‘अरनमनई 4’ की पहली झलक 

Aranmanai 4 Poster
Aranmanai 4 Poster (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्री तमन्ना भाटिया एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट्स से दर्शकों को एंटरटेन कर रहीं हैं. अभिनेत्री ने अपनी अगली तमिल फिल्म ‘अरनमनई 4’ का पहला लुक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है, जिसका कैप्शन है: “हियर इज द स्मैशिंग फर्स्ट लुक ऑफ द मच अवेटेड “अरनमनई4″ होल्ड ऑन दू योर सीट्स, वी विल सी यू इन पोंगल 2024.”


गौरतलब है कि साल 2023 तमन्ना के लिए अच्छा वर्ष रहा है. पिछली सुपरहिट फिल्म ‘जेलर’ में तमन्ना साउथ इंडस्ट्री के थलाइवा रजनीकांत के साथ नज़र आईं थीं. इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों ने खूब सराहा था. बता दें कि तमन्ना भाटिया फिल्म ‘अरनमनई 4’ के लिए काफी उत्साहित हैं. इसके अलावा तमन्ना निर्देशक निखिल आडवाणी की फिल्म ‘वेदा’ में जॉन अब्राहम के साथ नज़र आएँगी।

You may also like