Tanishaa Mukerji: अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) ‘झलक दिखला जा’ में अपनी शानदार प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत रही हैं. वह इस शो के कुछ ऐसे प्रतियोगियों में से एक हैं जो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए काफी मेहनत कर रही हैं और वो दर्शकों को उनके प्रदर्शन में नजर भी आता है. हाल ही तनीषा ने ‘हाय रामा’ गाने पर धमाकेदार डांस किया. उनका डांस देख दर्शकों सहित शो के जज भी दंग रह गए. इस दौरान उन्होंने लाल रंग का कॉस्टयूम पहना था. जिसमें वे बेहद खुबसूरत लग रही थीं. इस दौरान उन्होंने पार्टनर तरूण राज निहलानी धमाकेदार परफॉरमेंस दिया.

Tanishaa Mukerji & Tarun Raj Nihalani
ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan: महानायक ने बेटी को GIFT किया जुहू का बंगला ‘प्रतीक्षा’, जानिए क्या है इसकी कीमत?
‘झलक दिखला जा’ शो में उन्होंने न केवल अपनी उपस्थिति से समां बांधा बल्कि उन्होंने एक नई नृत्य शैली एक्रोबेसिया नृत्य को भी लोगों के सामने प्रस्तुत किया. उनकी डांस मूव्स काफी दमदार थे जिसे देखकर यह स्पष्ट होता है कि उन्होंने इस प्रदर्शन के लिए कितनी मेहनत की है. शो जीतने का उनका दृढ़ संकल्प स्पष्ट रूप से प्रदर्शन में झलकता है.