खेल

वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया पर हुई धनवर्षा, बरसे करोड़ों रुपये की इनामी बारिश

टीम इंडिया
Image Source - Web

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम किया। नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रच दिया।

इस शानदार जीत के साथ ही टीम इंडिया पर धनवर्षा भी हुई है। आईसीसी ने भारतीय महिला टीम को विनर के तौर पर 41.77 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी है। वहीं, फाइनल में हारने वाली साउथ अफ्रीका की टीम को 21.88 करोड़ रुपये बतौर रनर-अप पुरस्कार राशि के रूप में मिले हैं।

फाइनल में शैफाली और दीप्ति ने मचाया धमाल
भारत की जीत में शैफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा की भूमिका सबसे अहम रही। शैफाली ने अपने दमदार खेल से फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 87 रनों की तूफानी पारी खेली और इसके बाद गेंदबाजी में भी 7 ओवरों में 36 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

वहीं, दीप्ति शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में ऑलराउंड प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। फाइनल में भी उन्होंने अपना जलवा कायम रखा। बल्ले से 58 रन की शानदार पारी खेलने के बाद उन्होंने गेंदबाजी में 9.3 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट झटके और साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास
दीप्ति शर्मा का नाम अब महिला क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया है। वो वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने किसी मैच में 50 से अधिक रन बनाए और 5 विकेट भी झटके। इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 22 विकेट अपने नाम किए और भारत की ऐतिहासिक जीत में बड़ा योगदान दिया।

टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत
फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 298 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन पर ऑल आउट हो गई। इस जीत के साथ न केवल भारत ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती, बल्कि करोड़ों भारतीयों का सपना भी पूरा कर दिया।

ये जीत भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में एक नए युग की शुरुआत है, जहां मेहनत, हौसला और जुनून ने मिलकर ऐसा इतिहास रचा जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी।

ये भी पढ़ें: Air India-171 हादसे का इकलौता जीवित यात्री विश्वास कुमार की दर्दभरी कहानी: ‘अब ब्रिटेन में फंसा हूं, मानसिक रूप से टूट चुका हूं’

You may also like

More in खेल