देश-विदेश

Terrorist Attack In Jammu: 3 दिन में तीन आतंकी हमलों से दहला जम्मू, दहशतगर्द की तलाश में जुटी 11 टीमें

Terrorist Attack In Jammu
Image Source - Web

Terrorist Attack In Jammu: पिछले 3 दिनों में हुए 3 आंतंकी हमले के बाद अब सुरक्षा बल और पुलिस कर्मियों ने आतंकवादियों को तलाश कर उन्हें सबक सिखाने की ठान ली है। ऐसे में अब आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच सर्च ठपरेशन और मुठभेड़ जारी है।

सुरक्षाबलों द्वारा किए गए एनकाउंटर में एक आतंकवादी के मारे जाने की खबर आ रही है। इसके अलावा सुरक्षा बलों ने कई संदिग्ध लोगों को भी अपने हिरासत में लिया है व आतंकवादियों को सरेंडर करने के लिए आगाह किया जा रहा है।

किन जगहों पर हुए एनकाउंटर?
मंगलवार की रात को आतंकवादियों ने जम्मू के सांबा जिले के हीरानगर के सवाल इलाके में घरों पर फायरिंग करने की शुरुआत की, जिसके सुरक्षाबलों की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया, जबकि एक आतंकी वहां से भागने में कामयाब हो गया। अब उस फरार आतंकी की ढूंढ निकालने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

इसके अलावा डोडा के चत्तरगला इलाके में भी दूसरा एनकाउंटर हुआ। खबर लिखे जाने तक आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। साथ ही डोडा में तलाशी अभियान भी जारी है।

कब-कब हुए हमले?
9 जून 2024: 9 जून को आतंकवादियों ने जम्मू के रियासी में शिव खेरी मंदिर कटरा में माता वैष्णो देवी के मंदिर तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हमला कर दिया, जिसमें 10 लोगों की जान चली गई, जबकि 41 लोग बुरी तरीके से घायल हो गए। इसके बाद से ही पुलिस और सुरक्षाबलों की 11 टीमें आतंकियों को तलाश कर उन्हें सिखाने में जुटी हुई है। अब तक 20 लोगों को हिरासत में लिए जाने की खबर है।

11 जून 2024: 11 जून को रियासी में हमला करने बाद आतंकियों ने कठरा को अपने निशाने पर लिया और आम लोगों के घरों के साथ-साथ रोड पर जा रहे आम लोगों पर फायरिंग की। जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और आतंकियों को पकड़ने की कोशिश शुरू की। अब भी इस इलाके में मेगा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मौत के घाट उतार दिया है।

 11 जून 2024: मंगलवार को ही रात में डोडा में आतंकियों ने पुलिस और सेना के नाके पर फायरिंग की। इसके बाद वहां भी खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है। अर्धसैनिक बलों के जवान और सेना ने पूरे इलाके को घेर रखा है, ताकि जो आतंकी वहां हो, वो वहां से निकल न पाए।

ये भी पढ़ें: हद है! 200 मीटर सड़क खोदकर तांबा चुरा ले गए चोर, BMC वर्कर बनकर ऐसे दिया धोखा

You may also like