मुंबई

गणेश चतुर्थी पर ठाकरे भाइयों का मिलन; राज के घर पहुंचे उद्धव, सियासत में मची नई हलचल

गणेश चतुर्थी

देशभर में गणेश चतुर्थी का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है और महाराष्ट्र में इस पर्व का खास महत्व है। इसी मौके पर राज्य की राजनीति में एक अहम दृश्य देखने को मिला जब शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे के आवास ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
बुधवार को उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य ठाकरे के साथ दादर स्थित राज ठाकरे के घर पहुंचे। राज ठाकरे हर साल अपने आवास पर बप्पा की स्थापना और पूजा करते हैं। ये मुलाकात इसलिए भी खास रही क्योंकि करीब 22 साल बाद उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ राज ठाकरे के घर पहुंचे। दोनों परिवारों ने मिलकर भगवान गणेश की पूजा की और ठाकरे भाइयों ने अपने दादा प्रबोधनकर ठाकरे, बालासाहेब ठाकरे और श्रीकांत ठाकरे की तस्वीर के सामने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान दोनों परिवारों ने साथ में तस्वीरें भी खिंचवाईं।

दिलचस्प बात ये है कि बीते तीन महीनों में ये तीसरी बार है जब ठाकरे ब्रदर्स साथ नजर आए हैं। इससे पहले दोनों नेता मराठी भाषा विवाद के दौरान मंच साझा कर चुके हैं। वहीं उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर भी राज ठाकरे सालों बाद उनके घर ‘मातोश्री’ पहुंचे थे और उन्हें बधाई दी थी। उस समय शिवसैनिकों ने राज ठाकरे का जोरदार स्वागत किया था और दोनों भाइयों ने बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर के सामने एक साथ फोटो खिंचवाई थी।

साथ लड़ेंगे चुनाव!
BMC चुनाव से पहले ठाकरे परिवार का ये मिलन सियासत के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। राजनीतिक हलकों में कयास लगाए जा रहे हैं कि उद्धव और राज ठाकरे मिलकर चुनावी रणनीति बना सकते हैं। हालांकि दोनों नेताओं की ओर से अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

UBT नेता और विधायक महेश सावंत ने कहा कि ये एक पारिवारिक मुलाकात थी और इसे राजनीति के नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि दोनों भाइयों का एक साथ आना खुशी की बात है, लेकिन राजनीति में गठबंधन का निर्णय खुद नेताओं को करना होगा।

गणेश चतुर्थी पर ठाकरे परिवार का ये मिलन न सिर्फ भावनात्मक पल था बल्कि महाराष्ट्र की सियासत में नई संभावनाओं के संकेत भी दे गया। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि क्या आने वाले BMC चुनाव में राज और उद्धव ठाकरे सचमुच एक साथ नजर आएंगे या ये मुलाकात केवल पारिवारिक रिश्तों तक ही सीमित रहेगी।

ये भी पढ़ें: Voter Rights Yatra: राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में चोरी का तांडव, पूर्व केंद्रीय मंत्री का पर्स और RJD नेता का मोबाइल गायब!

You may also like