मनोरंजन

The Archies: रवीना के बाद अब फराह खान ने की सेम मिस्टेक, सुहाना खान की खराब एक्टिंग पर किया ऐसा रिएक्ट कि मच गया हंगामा

The Archies
Image Source - Web

The Archies: पिछले लंबे समय से चर्चा का विषय रही फिल्म ‘द आर्चीज’ 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, जिसे देखनेवाले ज्यादातर ऑडियंस ने शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान के एक्टिंग की जमकर बुराई की. न सिर्फ लोगों ने इनकी बुराई की, बल्कि तरह-तरह के मीम्स बनाकर मजे भी लूटे. ऐसे में बॉलीवुड की ‘मस्त-मस्त गर्ल’ रवीना टंडन ने स्टार किड्स की इस फिल्म की कड़ी निंदा करने वाले एक पोस्ट को लाइक कर दिया था, जिसकी वजह से रातों-रात सोशल मीडिया पर उनकी इतना ज्यादा चर्चा हुई की वो परेशान हो गईं. हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने ये क्लियर किया था कि उन्होंने गलती से उस पोस्ट को लाइक किया था. उनकी एक छोटी सी गलती का सोशल मीडिया पर बवाल बना दिया गया.

The Archies: फराह खान ने भी की रवीना टंडन वाली गलती

The Archies

Image Source – Web

खबरों की मानें तो रवीना टंडन की तरह ही जानी मानी कोरियो ग्राफर फराह खान ने भी वही गलती की है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर सुहाना खान और अगस्त्य नंदा की एक्टिंग का मजाक उड़ाने वाले एक पोस्ट को फराह खान ने भी लाइक किया है.

ये भी पढ़ें: Viral Vide: वायरल हुआ Aradhya Bachchan के डांस का वीडियो, एनुअल फंक्शन में दिया ऐसा परफॉर्मेंस की फैंस हो गए फिदा

फिल्म के प्रीमियर से गायब थीं फराह खान

The Archies

Image Source – Instagram

दिलचस्प बात ये है कि फिल्म ‘द आर्चीज’ (The Archies) के प्रीमियर से शाहरुख खान की बेस्ट फ्रेंड फराह खान नदारत रही थीं. गौरतलब है कि सुहाना खान, अगस्तय नंदा और खुशी कपूर स्टारर इस फिल्म को जोया अख्तर ने बनाया है, जिसे लेकर पहले लोगों में काफी क्रेज था. हर किसी को इस बात की पूरी उम्मीद थी कि सुहाना खान अच्छा एक्टिंग करेंगी, लेकिन लोगों की एक्सपेक्टेशन के विपरीत सुहाना की एक्टिंग ने हर किसी को निराश करने का काम किया है.

ये भी पढ़ें: Operation Valentine का एक्शन से भरपूर टीज़र रिलीज़, वरुण तेज, मानुषी छिल्लर IAF अधिकारियों की भूमिका ने आएंगे नज़र 

You may also like