उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में इन दिनों पुलिस की सख्ती ने अपराधियों के हौसले को पस्त कर दिया है। यहां के प्रशासन और पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बाद अपराधी अब डरे-सहमे नजर आ रहे हैं। हालात इतने बदल चुके हैं कि कई अपराधियों ने अपराध की दुनिया से तौबा कर ली है और अब वे थाने में लाइन लगाकर हाजिरी लगाते हुए सुधार की शपथ भी ले रहे हैं।
गौरतलब है कि हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह के अनुसार, अतरौली कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह के नेतृत्व में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में थाने में लाइन लगाकर पहुंचे 74 हिस्ट्रीशीटर्स ने अपराध न करने की शपथ लेते हुए अपनी हाजिरी लगाई। उन्होंने कहा कि वे अब कभी भी अपराध नहीं करेंगे और न ही अपराध करने वाले किसी व्यक्ति को संरक्षण देंगे। समाज के लिए घातक किसी भी प्रकार की हरकत में शामिल नहीं रहेंगे और समाज के अच्छे कार्यों में भाग लेंगे।
अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि अतरौली थाना क्षेत्र में कुल 124 हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं, जिनमें से 34 बुजुर्ग हैं, 10 जेल में सजा काट रहे हैं और छह अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। बीट स्तर पर उनकी लगातार निगरानी की जा रही है। ज्यादातर अपराधी अब अपराध की दुनिया से तौबा कर चुके हैं।
पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि जनपद में शासन की मंशा के अनुसार, सभी थाना क्षेत्रों में अपराधियों के लिए बीट रजिस्टर तैयार किया गया है।
हर महीने की हाजिरी और निगरानी
नीरज जादौन ने बताया कि बीट इंचार्ज पुलिसकर्मी लगातार उन अपराधियों के संपर्क में रहते हैं जिन्होंने अपराध से तौबा कर ली है। ये लोग हर महीने थाने पहुंचकर अपनी हाजिरी लगाते हैं और किए गए कार्यों के बारे में जानकारी देते हैं। बीट इंचार्ज की निगरानी के कारण अब ये लोग धीरे-धीरे अपराध छोड़कर काम-धंधे में लग गए हैं।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में महिला की आंखों से निकले 60 जीवित लार्वा – एक अनोखा मामला