महाराष्ट्र: देशभर में इन दिनों दीवाली त्योहार को लेकर अलग ही जोश और जश्न का माहौल है। इस खास त्योहार पर लोग एक दूसरे को मिठाई देकर खुशियां मनाते हैं, व दुश्मनी भूल दोस्ती का हाथ भी बढ़ाते है। मतलब मिठाई से मुंह मीठा कर हर रिश्ते में मिठास लाना इस त्योहार की खास परंपरा है। ऐसे में देश भर में मिठाई के दुकान की रौनक अलग ही होती है। एक से बढ़कर एक मिठाई दुकानों की रौनक बन जाती है। आज हम आपको महाराष्ट्र के अमरावती में बिकने वाली एक ऐसी मिठाई के बारे में बता रहे हैं, जिसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। आप मिठाई का स्वाद चखने के लिए बेकररा हो जाएंगे, लेकिन उसके लिए आपका पॉकेट आपका साथ निभाना चाहिए।
दरअसल महाराष्ट्र के अमरावती में एक दुकानदार ने अपनी दुकान में सोनेरी भोग नाम की ये मिठाई पेश की है। इस मिठाई की खासियत ये है कि इसे 24 कैरेट के सोने के वर्क से सजाया गया है और इसे काजू, पिस्ता, बादाम व किशमिश से तैयार किया गया है। अब आपके मन में सवाल ये उठ रहा होगा कि इसकी कीमत क्या है, तो बता दें कि इस सोनेरी भोग नाम के मिठाई की कीमत 14000 रुपये प्रति कीलो है। वहीं पिछले साल इसकी कीमत 11000 रुपये प्रति किलो थी। तो क्या आप इस मिठाई का स्वाद चखने की खातिर अपनी पॉकेट ढीली करने के लिए तैयार हैं?
ये भी पढ़ें: Derogatory Comment: JNU में भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी से हंगामा, लेफ्ट-ABVP में तीखी झड़प