महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। वजह वही, उनका फैशन स्टाइल। हाल ही में एक इवेंट में अमृता ब्लैक कलर की स्किन-टाइट ड्रेस में नजर आईं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई। कुछ ने उनके आत्मविश्वास की तारीफ की, तो कुछ ने उनकी ड्रेस पर तंज कसे।

Image Source – Instagram
कौन हैं अमृता फडणवीस?
अमृता फडणवीस सिर्फ मुख्यमंत्री की पत्नी ही नहीं, बल्कि एक बैंक अधिकारी, सिंगर और सोशल एक्टिविस्ट भी हैं। वे हमेशा से अपने स्टाइल और बेबाक व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं। मुंबई के सामाजिक आयोजनों में उनकी मौजूदगी हमेशा मीडिया की सुर्खियां बनती है।
ड्रेस पर छिड़ी बहस – “राजनीति खत्म कर देंगी?”
हाल ही में गणेश विसर्जन के बाद और अब एक नए इवेंट में अमृता फडणवीस स्किन-टाइट ब्लैक ड्रेस में दिखाई दीं। उनका ये लुक जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, ट्रोल्स का सिलसिला शुरू हो गया। एक यूजर जनार्दन मिश्र ने ट्वीट किया, “देवेंद्र फडणवीस का राजनीतिक करियर किसी दिन यही मोहतरमा खत्म करेंगी।”
देखें वीडियो –
देवेंद्र फडणवीस का राजनैतिक कैरियर किसी दिन यही मोहतरमा खत्म करेंगी pic.twitter.com/TFR3rRfLUP
— Janardan Mishra (@janardanspeaks) October 7, 2025
लेकिन इस टिप्पणी पर लोगों ने तुरंत जवाब दिया। पत्रकार रोहिणी सिंह ने लिखा, “महिलाओं पर इस तरह की ओछी टिप्पणी करने वालों का करियर तो शुरू ही नहीं हो पाता। ये वही दौर है जहां महिलाएं रैंप से लेकर रणभूमि और मंगल ग्रह तक इतिहास लिख रही हैं।”
लोगों ने कहा – “ये महाराष्ट्र है, यूपी-बिहार नहीं”
बहस यहीं नहीं रुकी। कई लोगों ने इस टिप्पणी को मनुवादी मानसिकता का उदाहरण बताया। एक यूजर ने लिखा, “अगर एक मुख्यमंत्री की पत्नी को ट्रोल किया जा सकता है, तो सोचिए आम महिलाओं के साथ ये लोग क्या करेंगे। हर औरत को अपनी पसंद के कपड़े पहनने और अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीने का हक है।”

Image Source – Instagram
एक अन्य यूजर ने लिखा, “भाई ये महाराष्ट्र है, यहां एक औरत को अपनी पसंद से जीने की पूरी आजादी है। यूपी-बिहार नहीं, जहां महिलाओं पर पाबंदियां लगाई जाती हैं।”
सोनिया गांधी से तुलना और बचाव में आए समर्थक
कुछ लोगों ने सोनिया गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि एक सार्वजनिक पद पर बैठे नेता और उनके परिवार को संस्कृति के प्रतीक होना चाहिए। लेकिन फडणवीस समर्थकों ने इस तर्क का जोरदार जवाब दिया, “अमृता फडणवीस शिक्षित, आत्मनिर्भर और सफल महिला हैं। हमें गर्व है कि हमारे मुख्यमंत्री की पत्नी इतनी सशक्त और आधुनिक सोच रखती हैं।”

Image Source – Instagram
अमृता का रिएक्शन – “ट्रोल्स की आवाज मेरे लिए म्यूजिक जैसी”
अमृता फडणवीस ने एक इंटरव्यू में पहले ही स्पष्ट कहा था कि उन्हें ट्रोल्स की परवाह नहीं है।
उनका कहना है, “मुझे ट्रोल करने वालों की बातें म्यूजिक जैसी लगती हैं। मैं वही करती हूं जो मुझे सही लगता है।”
सोशल मीडिया पर अमृता फडणवीस को लेकर मचे बवाल ने एक बार फिर ये दिखा दिया कि समाज आज भी महिलाओं की आज़ादी और कपड़ों की पसंद पर सवाल उठाने से पीछे नहीं हटता। लेकिन अमृता जैसी महिलाएं ये साबित कर रही हैं कि आत्मविश्वास, शिक्षा और व्यक्तित्व किसी भी आलोचना से कहीं ज्यादा ताकतवर होते हैं।
ये भी पढ़ें: अरबाज खान ने बेटी का रखा खूबसूरत नाम ‘सिपारा खान’, जानें क्या है इसका गहरा मतलब!