बुलढाणा शहर की एक मोबाइल शॉप का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने मोबाइल फोन, मोबाइल एक्सेसरीज और 18 हजार रुपये नकद चुरा लिए थे। ये घटना कल सोमवार सामने आई थी। अज्ञात चोर दुकान में चोरी करते समय सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। इस घटना की शिकायत बुलढाणा पुलिस में दर्ज होते ही, सीसीटीवी के आधार पर 24 घंटे के भीतर बुलढाणा पुलिस ने चोरी का सामान बरामद करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। चिखली तालुका के उदयनगर के भागवत राऊत, ऋषिकेश जाधव, आकाश काले और बुलढाणा तालुका के सागवन के अनिकेत हरकळ इन चार चोरों को बुलढाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें: नवरात्री में येवला में सबसे बड़ा घोड़ों का बाजार, देशभर से पहुंचे घोड़े और व्यापारी