मुंबई

दिल का दौरा पड़ने पर ट्रैफिक पुलिस वाले ने दिखाई दरियादिली, बचाई नौसेना अधिकारी की जान

ट्रैफिक पुलिस
Image Source - Web

मुंबई में एक ट्रैफिक पुलिस वाले ने अपनी सूझबूझ और तत्परता से एक नौसेना अधिकारी की जान बचा ली। अधिकारी को दिल का दौरा पड़ गया था और ट्रैफिक पुलिस वाले ने फौरन उन्हें अस्पताल पहुंचाया। दरअसल सोमवार को सांताक्रूज़ वेस्ट में वकोला ब्रिज से होकर नौसेना अधिकारी प्रशांत रॉय अपने तीन साथियों के साथ कार में जा रहे थे, तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ गया था।

ट्रैफिक पुलिस वाले ने कैसे बचाई जान?
प्रशांत रॉय के साथियों ने ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल श्रीकांत नवले को मदद के लिए बुलाया। नवले ने तुरंत ट्रैफिक रोककर उनकी कार को आगे बढ़ाया और वीएन देसाई अस्पताल तक पहुंचाया।

कितनी देर में पहुंचे अस्पताल?
इस पूरे घटनाक्रम में सिर्फ पांच मिनट लगे। समय पर इलाज मिलने की वजह से प्रशांत रॉय की जान बच गई। श्रीकांत नवले ने बताया कि उस दिन वीआईपी मूवमेंट के चलते रास्ता साफ करना काफी मुश्किल था, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और प्रशांत रॉय को समय पर अस्पताल पहुंचा दिया।

श्रीकांत नवले की ये बहादुरी और तत्परता काबिले तारीफ है। उन्होंने अपनी ड्यूटी से ऊपर उठकर एक इंसान की जान बचाई। ये घटना एक मिसाल है कि कैसे एक छोटा सा प्रयास किसी की जिंदगी बचा सकता है। बता दें कि प्रशांत रॉय पवई से वर्ली जा रहे थे, तभी उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और वो बेहोश हो गए थे।

ये भी पढ़ें: स्कूलों में पुरानी किताबें ही चलेंगी, नए कोर्स का क्या होगा?

You may also like