Vicky Kaushal-Katrina Kaif: बॉलीवुड के सबसे फेसम कपल में से एक हैं विकी कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif). आज यानी 9 दिसंबर को ये कपल अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रहा है. ऐसे में उन्हें बॉलीवुड हस्तियों से लेकर आम लोग भी विश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कपल के लिए शुभकामनाओं की बारिश हो रही है. इस खास मौके पर उनके फैंस को इस बात का बेसब्री से इंतजार था कि ये दोनों एक-दूसरे के लिए क्या पोस्ट करते हैं. लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है. विकी कौशल (Vicky Kaushal) ने कैटरीना कैफ (Katrine Kaif) को मैरिज एनिवर्सरी पर विश करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है, जो देखते ही देखते वायरल होने लगा.

Image Source – Instagram
Vicky Kaushal-Katrina Kaif का वायरल वीडियो
विकी कौशल (Vicky Kaushal) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है, जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वीडियो में दोनों फ्लाइट में बैठें हैं और कैटरीना कैफ स्क्रीन पर फिल्म देखती हुई एक्शन मूव्स कर रही हैं. विकी ने कैटरीना के इस फनी एक्टिविटी को अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए विकी ने कैटरीना को दूसरी सालगिरह की शुभकामनाएं भी दी है. वीडियो पोस्ट करते हुए एक्टर ने लिखा है, “फ्लाइट में और जीवन में मनोरंजन! लव यू ब्यूटिफुल…ऐसे ही खुश रहो.”
ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan: The Archies प्रीमियर के कुछ दिन बाद Big B ने बहू Aishwarya को इंस्टाग्राम पर किया Unfollow: रिपोर्ट
आप भी देखें वीडियो –
View this post on Instagram
फैंस को पसंद आ रहा विकी-कैट का प्यारा वीडियो
विकी कौशल (Vicky Kaushal) के इस पोस्ट ने उनके फैंस को काफी खुश करने का काम किया है. एक्टर ने ये साबित कर दिया कि वो सबसे परफेक्ट कपल में से एक हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “ये कितने प्यारे हैं” तो वहीं दूसरे ने लिखा, “प्यारे कपल”

Image Source – Instagram
वीडियो से इस बात का अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है कि विकी कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट करने के लिए आउट ऑफ इंडिया निकल चुके हैं. बता दें कि आज से ठीक 2 साल पहले कैटरीना और विकी ने राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट में सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए थे. शादी से पहले दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया था.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: कंबल के अंदर रोमांटिक हुए खानजादी और अभिषेक, वायरल हुआ वीडियो