मनोरंजन

Vidya Balan: विद्या बालन का नेपोटिज्म पर तंज: बोल गईं कुछ ऐसा कि स्टारकिड्स को लग सकती है मिर्ची

Vidya Balan
Image Source - Instagram

Vidya Balan: अपनी दमदार एक्टिंग के लिए फेमस विद्या बालन (Vidya Balan) एक बार फिर से चर्चा में हैं, और इस बार वजह है बॉलीवुड में नेपोटिज्म के बारे में उनका बिल्कुल बिंदास बयान। अपनी नयी फिल्म ‘दो और दो प्यार’ की रिलीज़ से पहले विद्या ने बेझिझक होकर इंडस्ट्री में मौजूद भाई-भतीजावाद और पक्षपात पर बात की है।

Vidya Balan

Image Source – Instagram

“इंडस्ट्री किसी के बाप की थोड़ी है!” – नेपोटिज्म पर विद्या का वार

विद्या बालन (Vidya Balan) ने दो टूक शब्दों में कहा कि फिल्म इंडस्ट्री “किसी के बाप की जागीर नहीं है।” उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि अगर ऐसा होता, तो हर स्टारकिड आज सुपरहिट होता। विद्या ने कहा, “चाहे नेपोटिज्म हो या ना हो, मैं यहां अपनी जगह पर हूं। किसी की बाप की इंडस्ट्री नहीं है, वर्ना हर स्टार का बेटा या बेटी सफल होते।”

Vidya Balan

Image Source – Instagram

बिना किसी गॉडफादर के बनीं स्टार

विद्या ने 2005 में फिल्म ‘परिणीता’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। बिना किसी फिल्मी कनेक्शन के उन्होंने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनायी है। उन्होंने बताया कि वह हमेशा अपने दम पर आगे बढ़ी हैं और अपने काम से खुश हैं। हालांकि, उन्हें लगता है कि अगर फिल्मी दुनिया के कुछ बड़े लोगों का साथ और संरक्षण मिला होता, तो शायद कुछ मुश्किल दौर में लोग उनके साथ और अच्छे से पेश आते। लेकिन, साथ ही विद्या यह भी कहती हैं कि जहां तक मौकों की बात है, उन्हें उनके हक से कोई नहीं रोक पाया।

Vidya Balan

Image Source – Instagram

आने वाली फिल्में

विद्या बालन (Vidya Balan) और प्रतीक गांधी की फिल्म ‘दो और दो प्यार’ 19 अप्रैल 2024 को रिलीज़ हो रही है। इसके अलावा, वह जल्द ही कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी के साथ ‘भूल भुलैया 3’ में भी दिखेंगी।

ये भी पढ़ें: कान्स फिल्म फेस्टिवल में 30 साल बाद छा गई भारतीय फिल्म, जानिए कौन सी है ये फिल्म!

You may also like