Viral Video: बच्चों की मासूमियत इतनी आकर्षक होती है कि किसी का भी दिल उनपर आ जाए। अब देखिए ना अमेरिकी सांसद और टेनेसी प्रतिनिधि जॉन रोज़ के 6 साल के बेटे का एक प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल हाल ही में अमेरिका के संसद में जॉन रोज अपना एक गंभीर भाषण दे रहे थे, उसी दौरान उनके ठीक पीछे बैठे उनके 6 साल के बेटे ने कुछ ऐसा किया, जो काफी मजेदार था। उसका वो वीडियो कैमरे में कैद हो गया और फिर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया।
गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हालिया आपराधिक आरोपों के खिलाफ जॉन रोज अपने भाषण में बात कर रहे थे, लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनके ठीक पीछे बैठा उनका बेटा कुछ और ही मस्ती में लगा है। वो कैमरे के सामने पहले तो मुस्कुराना शुरु करता है और फिर अजीबो-गरीब शक्लें बनाने लग जाता है। उसकी ये सारी हरकतें कैमरे में कैद हो रही होती हैं। फिर थोड़ी देर बाद वो अपनी जगह पर शांत बैठ जाता है। आप भी देखे बच्चे का वो प्यारा सा वीडियो –
A child on the House floor while @repjohnrose delivers remarks. pic.twitter.com/HeNY5nNNEI
— CSPAN (@cspan) June 3, 2024
एक्स पर इस वीडियो के आने के बाद जॉन ने रीट्वीट करते हुए मजेदार अंदाज में लिखा कि, “अपने बेटे गाई से कैमरे पर उसके भाई के लिए मुस्कुराने को कहने पर मुझे ये मिला।”
वैसे एक बात तो है, कि लोगों को जॉन रोज के बेटे का ये वीडियो काफी ज्यादा मजेदार लग रहा है। हर कोई इस मासूम के मासूमियत पर फिदा हो रहा है।
ये भी पढ़ें: बुलढाणा के शख्स का जन्मस्थान ‘जेल’, 28 साल झेली परेशानी, अब मिले 3 लाख रुपये