Virat-Anushka: पिछले काफी समय से सोशल मीडिया और बी-टाउन की गलियारों में ये खबर बज़ क्रिएट कर रही थी, कि अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं, लेकिन ना तो कभी अनुष्का ने और ना ही कभी विराट कोहली ने इस खबर पर कुछ रिएक्ट किया था। लेकिन अब एकदम से कपल ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को ये गुड न्यूज दी है, कि वो दूसरी बार पैरेंट्स बन गए हैं। जी हां अनुष्का शर्मा ने इस बार बेटे तो जन्म दिया है और अपने इस बेटे का नाम उन्होंने अकाय रखा है। बता दें कि अकाय का मतलब निराकार, या फिर पूर्ण चंद्रमा की रोशनी भी होता है। जानकारी हो कि विरुष्का की बेटी का मां वामिका है। दरअसल वामिका भगवान शिव और पार्वती के मिले-जुले स्वरूप को कहा जाता है।
View this post on Instagram
अनुष्का ने 20 फरवरी को ये गुड न्यूज सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये देते हुए उन्होंने लिखा है कि, “आपकी दुआओम की दरकार है। कृपया इस वक्त हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें।”
वैसे अनुष्का और विराट ने ये तो नहीं बताया है, कि बच्चे का जन्म इंडिया में हुआ है या कहीं और, लेकिन जाने माने इंडस्ट्रियलिस्ट हर्ष गोयंका ने 13 फरवरी को एक ट्वीट में लिखा था कि, “टू बी बॉर्न इन लंदन” तो इससे ये अनुमान लगाया जा सकता है, कि अकाय का बर्थ लंदन में हुआ है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही साउथ अफ्रिका के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने अपने यूट्यूब लाइव स्ट्रीम में ये रिवील किया था, कि विराट शर्मा दोबारा पिता बनने वाले हैं। इसी वजह से उन्होंने इंग्लैंड सीरीज से ब्रेक लिया है, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने एक पोस्ट के जरिए कोहली की प्राइवेसी लीक करने को लेकर माफी मांगी थी।
वेल जो भी हो, अब लंबे टाइम से चल रहे कयासों पर ब्रेक लग चुका है और विरुष्का के फैंस उन्हें दोबारा से पैरेंट्स बनने पर कॉंग्रेचुलेट कर रहे हैं।