दुनिया के सबसे टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli), जितने फेमस हैं उतने ही ज्यादा दौलतमंद भी हैं। खेल और वज्ञापनों से तो वो मोटी कमाई करते ही हैं, साथ ही इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये भी वो करोड़ों की कमाई करते हैं।
दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटरों में एक कोहली (Virat Kohli) घरेलू टी20 लीग के साथ-साथ इंटरनेशनल मैच में भी शानदार परफॉर्मेंस देते हैं। कई बार उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में कमाल दिखाया है, जिसकी वजह से उनका फेम सातवें आसमान पर रहता है और यही फेम उन्हें वेसुमार दौलत भी दिलाता है।
आज के दिनों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से लोग जमकर कमा रहे हैं। ऐसे में कोहली (Virat Kohli) की कमाई भी इंस्टाग्राम से काफी विराट होती है। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दुनिया में इंस्टाग्राम के जरिये सबसे ज्यादा इमकम करने वाले एथलीट्स की लिस्ट में विराट कोहली का नाम भी शुमार है।
इकोनॉमिक्स टाइम्स में छपी एक खबर के अनुसार इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) 14 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। मतलब कह सकते हैं कि अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट से कोहली जितनी कमाई करते हैं, उतने में तो एक आम आदमी एक बढिया घर और अच्छी कार भी खरीद ले सकता है।
वहीं अगर विराट कोहली (Virat Kohli) के टीम इंडिया से होने वाली कमाई की बात करें तो उन्हें BCCI की ओर से सैलरी के तौर पर सालाना 7 करोड़ रुपये दिया जाता है। इसके अलावा टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये और वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपये दिए जाते हैं। तो वहीं टी20 मैच खेलने के लिए उन्हें 3 लाख रुपये मिलते हैं। मतलब दौलत और शोहरत के मामले में विराट कोहली को कोई जोड़ नहीं है।
ये भी पढ़ें: Aleem Dar’s retirement: विवादों से घिरे अलीम डार ने किया चौंकाने वाला ऐलान