देश-विदेश

सुप्रीम कोर्ट में केस की खबर चाहिए? अब सीधे WhatsApp पर मिलेगी!

सुप्रीम कोर्ट में केस की खबर चाहिए? अब सीधे WhatsApp पर मिलेगी!

क्या आपके या आपके किसी जानने वाले का केस सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है? तो अब परेशान होने की ज़रूरत नहीं! सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों और आम लोगों के लिए एक नई WhatsApp सेवा शुरू की है। इसके ज़रिए कोर्ट में क्या चल रहा है, इसकी सारी ताज़ा जानकारी आपको मिलती रहेगी।

पहले सुप्रीम कोर्ट से संबन्धित खबरें पाने के लिए वकीलों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती थी। लेकिन अब चीज़ें बदल रही हैं। देश का सर्वोच्च न्यायालय समय के साथ चलने और तकनीक का सही इस्तेमाल करने में यकीन रखता है।

इस WhatsApp सेवा से अब वकीलों को केस कब दर्ज हुआ, उसकी अगली तारीख क्या है, वगैरह सब जानकारी उनके फ़ोन पर ही मिल जाएगी। सिर्फ यही नहीं, जो लोग खुद या परिवार वालों के केस के बारे में जानना चाहते हैं, वो भी इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं!

सुप्रीम कोर्ट का यह कदम बहुत ही सराहनीय है। इससे ना सिर्फ वकीलों का काम आसान होगा, बल्कि आम लोगों को भी न्याय व्यवस्था तक पहुँचने में सहूलियत होगी। न्याय पाना सबका अधिकार है, और ऐसे कदमों से आम आदमी का भरोसा अदालतों पर और बढ़ेगा।

सुप्रीम कोर्ट का आधिकारिक WhatsApp नंबर है 87687676।

इस पर आप किसी तरह का मैसेज या कॉल नहीं कर सकते। बस कोर्ट से आपको ज़रूरी सूचनाओं के अपडेट मिलते रहेंगे।

यह भी पढ़ें: विवादों के बीच खड़गे ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कांग्रेस मैनिफेस्टो को ‘समझाने’ की मांग की

You may also like