मुंबई

सावधान! ST बस में घूम रही है महिला चोरों की गैंग, बुजुर्ग महिला का सोना ले उड़े

सावधान! ST बस में घूम रही है महिला चोरों की गैंग, बुजुर्ग महिला का सोना ले उड़े
Credit: Navbharat Times

ST बसें तो वैसे भी सस्ते में सफर करवाती हैं, खासकर महिलाओं और बुजुर्गों को तो और भी छूट मिलती है।  लेकिन, कुछ चालाक औरतें इसी बात का फायदा उठा रही हैं। अब तो ST में सफर करना ही खतरनाक हो गया है, खासकर बुजुर्ग लोगों के लिए। पालघर की एक बुजुर्ग अम्मा के साथ कुछ ऐसा ही हुआ…

अम्मा अपने रिश्तेदारों से मिलने ठाणे जा रही थीं। पर्स में अच्छे-खासे सोने के गहने भी रखे थे। लेकिन अचानक उनकी बस भीवंडी में बंद पड़ड़ गई। कोईमतलब, दूसरी बस पकड़नी पड़ी! इसी बीच तीन औरतें बस में चढ़ीं, एक बच्चा भी साथ में था। एक औरत अम्मा के बगल में आकर बैठ गई, बाकी दो इधर-उधर हो गईं। फिर शुरू हुआ असली खेल… पहले तो पानी पिलाने का नाटक, फिर बिस्कुट निकालने का बहाना…अम्मा को तो गुस्सा ही आ गया!

जब बस ठाणे पहुंची और अम्मा घर गईं, तब उन्होंने पर्स खोला… अरे बाप रे, सारे गहने गायब! उनको फ़ौरन समझ में आ गया कि ये उन औरतों की करतूत है। बेचारी अम्मा ने भागकर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखाई।

अब ऐसे में हम क्या कर सकते हैं? ST बस में सफर करते समय, खासकर अकेले, बहुत होशियार रहना पड़ेगा।  अपने कीमती सामान पर पैनी नज़र रखें। सबसे बढ़िया तो है ऐसे गहने वगैरह पहें पहकर बस में जाना ही नहीं! और हाँ, किसी अनजान से कुछ भी खाने-पीने को ना लें!

यह भी पढ़ें- मुंबई लोकल में बुजुर्गों के लिए बड़ी राहत! मिलेगा अलग डब्बा, भीड़ से मिलेगी निजात

You may also like