मुंबई

आचार्य महाश्रमण जी महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे जाने माने Wrestler Narsingh Yadav, बोले – ‘धन्य हुआ जीवन’

Narsingh Yadav

जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें आचार्य महाश्रमण जी महाराज इन दिनों मुंबई प्रवास पर हैं. जहां सबसे पहले उन्होंने अंधेरी में 4 दिसंबर से लेकर 6 दिसंबर तक अपने कर कमलों से यहां की धरती को पावन किया व अपने अनुयायियों का दिव्य वचनों से मार्गदर्शन किया. जन-जन को आध्यात्मिक आलोक बांटने वाले गुरु के दर्शन व पाथेय प्राप्त करने के लिए राजनेता और फिल्मी हस्तियों से लेकर दिग्गज खिलाड़ी तक पहुंच रहे हैं, जिनमें राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर नरसिंह यादव (Wrestler Narsingh Yadav) ने भी आचार्य महाश्रमण जी का आशीर्वाद प्राप्त किया व उनके सानिध्य में सद्भावना, नैतिकता व नशामुक्ति का संकल्प लिया.

आचार्य महाश्रमण जी महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे जाने माने Wrestler Narsingh Yadav, बोले - 'धन्य हुआ जीवन'

कौन हैं नरसिंह यादव?

नरसिंह पंचम यादव (Wrestler Narsingh Yadav) भारत के मशहूर पहलवान हैं, जिन्होंने साल 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की फ्रीस्टाइल 74 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रौशन किया. साथ ही महाराष्ट्र केसरी रहे नरसिंह यादव 2011, 2012 व 2013 में लगातार 3 बार खिताब जीतने वाले पहले रेसरल भी हैं. इसके बाद उन्होंने 2015 लास वेगास वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर फिर से देश का सीना गर्व से चौड़ा किया था. देश का ये महान खिलाड़ी काफी आस्थावान भी है, जिसका जीता-जागता साक्ष्य ये भी है कि अंधेरी में पधारे आचार्य महाश्रमण जी महाराज के दर्शन के सुनहरे अवसर को उन्होंने अपने हाथ से जाने नहीं दिया.

Narsingh Yadav

विवादों से भी रहा नरसिंह यादव (Wrestler Narsingh Yadav) का गहरा नाता

साल 2012 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित नरसिंह यादव (Wrestler Narsingh Yadav) का वैसे तो विवादों से भी काफी गहरा नाता रहा है, जिसमें खेल पंचाट द्वारा 4 साल के लिए उनपर प्रतिबंध भी लगाया गया था. दरअसल 25 जून 2016 और 5 जुलाई 2016 को NADA ने खिलाड़ी पर दो डोप टेस्ट किए और 25 जुलाई 2016 को ये खबर वायरल हो गई कि दोनों टेस्ट में वो पॉजिटिव पाए गए. पहले तो कुछ समय के लिए उन्हें काफी बड़ा सदमा लगा, ये सोचकर कि उनकी दुनिया अब खत्म हो गई, लेकिन जल्द ही उन्हें इस बात का एहसास हो गया कि वो किसी बड़े षड़यंत्र के शिकार हुए हैं. इस बात को उन्होंने साबित भी कर दिया, जिसके बाद उन्हें क्लीन चिट दे दी गई. सारे विवादों से पार पाकर रियल लाइफ के इस हीरो ने हमेशा कामयाबी के ही कदम चूमे.

Narsingh Yadav

इन दिनों क्या कर रहे हैं नरसिंह यादव?

गौरतलब है कि मूलरूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बिलॉन्ग करने वाले रेसलर नरसिंह यादव (Wrestler Narsingh Yadav) महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हैं. वर्तमान में वो मुंबई पुलिस में कार्यरत हैं. अब जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें आचार्य महाश्रमण जी का आशीर्वाद व सानिध्य प्राप्त कर अपने आगे के मार्ग पर दृढ संकल्पित होकर अग्रसर रहेंगे.

You may also like