मनोरंजन

जब Anupam Kher को Urgently चाहिए था ऊंट का पेशाब, वजह जानकर हंसी नहीं छूटेगी आपकी

Anupam Kher
Image Source - Instagram

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) की इस पहचान को तो आप जानते ही हैं, कि वो पिछले काफी समय से गंजे हैं। आपको जाकर हैरानी होगी, कि सिर्फ 19 साल की उम्र में ही उनके बाल झड़ने लग गए थे। लाख कोशिशों के बावजूद वो अपने बाल नहीं बचा पाए, और आज के समय में उनका गंजा सर उनकी पहचान बन गया है। हालांकि गंजे सिर के साथ भी वो उतने ही हैंडसम नजर आते हैं, जितने बालों के साथ आते थे।

लेकिन फिर भी अच्छे बाल की ख्वाहिश तो हर किसी की होती ही है और हर कोई इसके लिए कड़ी मेहनत भी करता है। खासकर अगर किसी के बाल झड़ने लग जाए तो भाई टेंशन लेना तो जरूरी हो जाता है। कुछ यही हालात हो गए 19 वर्ष के अमनुपम खेर (Anupam Kher) के, जब उनके बाल झड़ने लग गए। कहते हैं हालात ऐसे हो गए थे कि, वो कंघी करना तो दूर की बात पंखे के नीचे बैठने से भी कतराने लगे थे, कि कहीं पंखे की हवा के साथ उनके बाल ना उड़ जाए। यही नहीं, अनुमप खेर तो बस में ट्रेवल करने से भी बचने लगे थे कि, हवा के झोंके के साथ उनके बाल भी न उड़ जाए। टैक्सी में बैठते तो सीसा लगाकर बैठते, ताकि हवा से बचा जा सके।

ऐसे में एक्टर ने सारे नुस्खे अपना लिए। जो कोई भी बालों की सेहत के लिए कुछ कह देते, वो उसी की बात मान लेते और अपनाते। 4-4 दिनों तक रीठा लगाकर रखते। जमकर जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया, ताकि बाल बच जाए, लेकिन बाल झरने का सिलसिला था कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा था।

भाईसाहब एक बार तो ऐसा हो गया कि किसी ने अनुपम खेर (Anupam Kher) को ये कह दिया कि ऊंट का पेशाब लगाने से बाल वापस आ जाते हैं। बस क्या था, बेचारे अनुपम खेर (Anupam Kher) ने बिना देरी के एक प्लास्टिक की बोतल ली और पहुंच गए जुहू बीच, क्योंकि उन दिनों जुहू बीच पर ऊंट हुआ करते थे। वो घंटों ऊंट के पीछे बोतल लेकर खड़े रहते कि, कब ऊंट पेशाब करे और वो उस पेशाब को बोतल में भर सके। आखिरकार उन्हें अपने उस कोशिश में सफलता भी मिल गई, मतलब उन्हें ऊंट का पेशाब हासिल हो गया। इसके बाद उन्होंने कई दिनों तक सिर में ऊंट का पेशाब लगाया, लेकिन इससे भी उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ। बाल झड़ते ही रहे।

आखिरकार सारे बाल झड़ गए और अनुपम खेर (Anupam Kher) ने हार मानकर अपने गंजे सिर को एक्सेप्ट कर लिया। हालांकि ये काफी अच्छी बात रही कि, भले ही उनके बाल चले गए, लेकिन उनका कॉन्फिडेंस कभी कम नहीं हुआ, जो उनके व्यक्तित्व का सबसे मजबूत हिस्सा है।

ये भी पढ़ें: Sunil Lahiri ने महात्मा गांधी पर दिया विवादित बयान: सोशल मीडिया पर मचा कोहराम

You may also like