देश-विदेश

कुणाल कामरा के घर पहुंची मुंबई पुलिस, तो कामरा ने कहा पुलिस अपना वक्त बर्बाद कर रही है

कुणाल कामरा
Image Source - Web

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मुंबई पुलिस सोमवार को उनके घर पहुंची। हालांकि, कामरा ने सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी और पुलिस के गलत पते पर पहुंचने को समय और संसाधनों की बर्बादी बताया।

मुंबई पुलिस की कार्रवाई पर कुणाल कामरा ने तंज कसते हुए अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर अपनी एक तस्वीर साझा की और लिखा, “ऐसे पते पर जाना, जहां मैं पिछले दस सालों से नहीं रह रहा हूं, आपके समय और पब्लिक रिसोर्स की बर्बादी है।”

जानकारी हो कि मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में कामरा के खिलाफ तीन नए केस दर्ज किए गए हैं। ये सभी मामले एकनाथ शिंदे को लेकर दिए गए उनके कथित विवादित बयान से जुड़े हैं। मुंबई पुलिस के अनुसार, पहली शिकायत जलगांव की मेयर ने दर्ज कराई, जबकि दो अन्य केस नासिक के दो अलग-अलग बिजनेसमैन ने दर्ज कराए हैं। इस मामले में मुंबई पुलिस पहले ही कुणाल कामरा को दो समन जारी कर चुकी है और अब 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया। इसके अलावा, महाराष्ट्र विधान परिषद में भी कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस स्वीकार किया गया है।

इस विवाद के अलावा, कुणाल कामरा को टी-सीरीज से भी कानूनी नोटिस मिला है। उन्होंने मिस्टर इंडिया फिल्म के लोकप्रिय गाने “कहते हैं मुझको हवा हवाई…” की धुन पर पैरोडी सॉन्ग बनाया था, जिसमें उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर व्यंग्य किया। इसके चलते टी-सीरीज ने उन पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया है।

कुणाल कामरा ने ये भी आरोप लगाया कि यूट्यूब ने उनके स्टैंडअप शो ‘नया भारत’ को कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर ब्लॉक कर दिया है। इसका असर ये हुआ कि उनके वीडियो की न सिर्फ विजिबिलिटी कम हो गई बल्कि वो अब इस कंटेंट से कोई कमाई भी नहीं कर सकते। कामरा ने इस फैसले को मनमाना बताते हुए इसे व्यंग्य और पैरोडी जैसी कलात्मक स्वतंत्रता पर हमला करार दिया।

कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणियों और उनके खिलाफ दर्ज मामलों ने महाराष्ट्र की राजनीति में एक नई बहस छेड़ दी है। एक तरफ सरकार समर्थकों का कहना है कि कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए, तो दूसरी ओर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में इस मामले में क्या नया मोड़ आता है।

ये भी पढ़ें: Mumbai Bomb Blast: टाइगर मेमन की 14 संपत्तियां जब्त, 1993 मुंबई धमाकों का हिसाब अब पूरा हुआ

You may also like