बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) हमेशा बेबाक और बिंदास रहे थे। फिर चाहे बात फिल्मों की हो या फिर अपने बेटे रणबीर कपूर की रंगीन मिजाज लाइफस्टाइल की। वो दिल की बात कहने से नहीं कतराते थे। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने मस्ती-मस्ती में रणबीर की डेटिंग लाइफ पर बात तो की ही थी, साथ में एक मजेदार किस्सा भी सुना दिया था।
रणबीर कपूर की ‘कैसानोवा’ या ‘प्लेबॉय’ वाली छवि किसी से छिपी नहीं है। दीपिका से लेकर कैटरीना तक, कई बड़ी अभिनेत्रियों से उनका नाम जुड़ चुका है। पापा ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को जब एक इंटरव्यू में इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया था।
रणबीर हैं सक्सेसफुल, लड़कियां तो होंगी ही साथ
ऋषि कपूर ने इंटरव्यू में सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि, “रणबीर की ये इमेज मीडिया ने बनाई है, वो वैसा नहीं है।” साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि, “अगर वो प्लेबॉय भी है तो क्या दिक्कत है? वो सफल है, लड़कियां तो उसे डेट करना चाहेंगी ही। अभी नहीं करेगा तो क्या मेरी उम्र में आकर करेगा?”
जब घर में एक साथ थीं चार गर्लफ्रेंड्स
इतना ही नहीं, ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने बेटे का एक और राज खोलते हुए कहा था कि, “एक समय था जब रणबीर चार लड़कियों को एक साथ डेट कर रहा था।” उन्होंने मजाकिया लहजे में बताया कि रणबीर की हरकतों से घर का स्टाफ भी वाकिफ था।
ये किस्सा बताता है कि ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) बेटे रणबीर से कितना प्यार करते थे और उनकी शरारतों पर गुस्सा होने के बजाय उनका साथ देते थे। हालांकि अब रणबीर आलिया भट्ट के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं।
बता दें कि ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ थी। फिल्म के बीच में ही उनका निधन हो गया था, जिसके बाद परेश रावल ने रोल को पूरा किया था।
ये भी पढ़ें: तो इस वजह से Taapsee Pannu ने शादी में नहीं पहना था लहंगा, जानकर हैरान हो जाएंगे आप