महाराष्ट्र

अमित शाह से मुलाकात के दौरान क्यों छाई एकनाथ शिंदे के चेहरे पर उदासी?

Maharashtra new government: भाजपा को 22 मंत्रालय, शिंदे सेना को 12, अजित पवार गुट को 10- सूत्र
Image Source - Web

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुती की जबरदस्त जीत ने समर्थकों के उत्साह को काफी चरम पर पहुंचा दिया है, लेकिन सीएम फेस को लेकर अटकलों का दौर अबतक जारी है। इसी बीत बीते गुरुवार को अमित शाह से मिलने देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे दिल्ली पहुंचे थे, जहां देर उन्होंने इस मामले को लेकर बैठक की।

उनके इसी मुलाकात की कुछ तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वारयल हो रही है, और लोगों द्वारा तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। दरअसल अमित शाह से मुलाकात की जो तस्वीरें हैं, उनमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस अमित शाह से मिलने के दौरान खाफी खुश नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे की मुस्कान काफी कुछ कह रही है, जबकी वहीं एकनाथ शिंदे काफी गंभीर नजर आ रहे हैं।

ये भी पढे़ं: Passport Verification Process: खुशखबरी… पुलिस की निगेटिव रिपोर्ट के बावजूद बनेगा पासपोर्ट, हाई कोर्ट का आदेश

ऐसे में लोग ये कयास लगा रहे हैं कि फडणवीस की मुस्कान और शिंदे की उदासी काफी कुछ बयां कर रही है। चर्चाओं का दौर इस बात को लेकर तेज है कि बीजेपी महाराष्ट्र के सीएम के तौर पर फडणवीस के नाम पर मुहर लगा सकती है। मतलब एकनाथ शिंदे दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने से चूक सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह से इन तीनों नेताओं ने करीब 3 घंटे तक बैठक की। इस बैठक में महाराष्ट्र के सीएम फेस से लेकर अन्य मंत्रियों को लेकर भी चर्चा हुई। वैसे इन तस्वीरों पर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

ये भी देखें:

You may also like