महाराष्ट्र की राजनीतिक गलियारों में आज इस बात की चर्चा जोरों पर है कि सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से उनके घर पर जाकर मुलाकात की है। इस मुलाकात को लेकर कई चरह की चर्चाएं चल रही हैं, जिसमें से सबसे बड़ी चर्चा ये है कि आने वाले निकाय चुनाव में दोनों साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि सीएम बनने के बाद ये पहली बार है, जब देवेंद्र फडणवीस ने राज ठाकरे के यहां जाकर उनसे मुलाकात की है।
Image Source – Webगौरतलब है कि विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने भी EVM पर सवालिया निशान खड़े किए थे, जिसे लेकर सामना में भी तंज कसा गया था। उसके बाद अब ये पहली बार है जब सीएण फडणवीस ने राज ठाकरे से मुलाकात की है। वैसे इस मुलाकात पर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।