महाराष्ट्र की राजनीति में आए दिन चलने वाले उठापटक हमेशा वोटरों का ध्यान अपनी ओर खींचे रखता है। खासकर एनसीपी और शिवसेना के दोनों गुटों को लेकर राजनीति चर्चा हमेशा सुर्खियों में रहती है। इन दिनों अजित पवार और शरद पवार की एनसीपी पार्टी को लेकर ऐसी खबरें चल रही हैं कि ये दोनों जल्द ही एक हो सकते हैं, क्योंकि दोनों की फैमिली के साथ-साथ उनके सांसद और विधायकों की भी यही ख्वाहिश है। अब इसपर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान आया है।
अब हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणीस ने इस खबर को और हवा दे दी है, ये कहते हुए कि, “राजनीति में कुछ भी हो सकता है।” सीएम फडणवीस ने कहा कि, “मैं आपको जानकारी दे दूं, कि साल 2019 के बाद मेरे बयान को आप सबने सुना होगा। 2019 से लेकर 2024 तक जो कुछ भी घटित हुआ है, उससे मैं इतना ही समझ पाया हूं कि कुछ भी नामुमकिन नहीं है। ये समझकर नहीं चलना चाहिए कि कोई चीज नहीं होगी, क्योंकि कभी भी और कुछ भी हो सकता है। अजित पवार यहां आते हैं, उद्धव ठाकरे वहां जा सकते हैं। राजनीति में कुछ भी होना संभव है। हम अगर कुछ ठोककर बोलते हैं कि ऐसा नहीं होगा, तब रीजिति परिस्थितियां आपको कहां ले जाकर रख देगी, इसका कुछ विश्वास नहीं।”
गौरतलब है कि नागपुर में आरएसएस नेता विलास फडणवीस की स्मृति में आयोजित पुरस्कार समारोह में शामिल होने के लिए देवेंद्र फडणवीस पहुंचे हुए थे। वहीं पर कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते हुए सीएम फडणवीस ने ये भी कहा कि, “महाराष्ट्र चुनाव में आरएसएस ने अराजकतावादी ताकतों के खिलाफ लड़ने के लिए राष्ट्रीय ताकतों को एक साथ लाने में काफी बड़ा योगदान किया है।”
“शरद पवार चाणक्य हैं”
कुछ दिनों पहले शरद पवार ने महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत के लिए आरएसस की प्रशंसा की थी। ऐसे में सीएम फडणवीस ने उनके उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “शरद पवार चाणक्य हैं। उनको इस बात का एहसास हुआ होगा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी ने फेक नैरेटिव प्रचारित किया, जिसकी वजह से विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। शरद पवार को ये समझ आया होगा कि आरएसएस नियमित राजनीति करने वाली शक्ति नहीं है, बल्कि राष्ट्र निर्माण करने वाली शक्ति है। आखिरकार अपने प्रतिद्वंदी की तारीफ भी करनी पड़ती है। इसी वजह से उन्होंने आरएसएस की तारीफ की होगी।”
खैर जो भी हो ये राजनीति है दोस्तों, यहां की उठापटक नेताओं के साथ-साथ आम जनता के लिए भी काफी दिलचस्पी बनाए रखती है। आए दिन राजनीतिक गलियारों से जिस तरह की खबरें सामने आती रहती हैं, फिर चाहे दिल्ली हो, बिहार हो या महाराष्ट्र ही क्यों ना हो, देवेंद्र फडणवीस की ये बात कि राजनीति में कुछ भी नामुमकिन नहीं है, उसे सच साबित करती है।
ये भी पढ़ें: नागपुर में राइस मिल में 1 करोड़ से ज्यादा की बिजली चोरी का खुलासा